सलमान खान के नाम पर हो रहा फ्रॉड, अगर आपके पास भी आए ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान

Published : Jul 17, 2023, 09:20 PM IST
Salman Khan Twitter

सार

सलमान खान का कहना है कि उनके और उनकी कंपनी के नाम से फर्जी कास्टिंग कॉल करने वाले लोगों के खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर यह एलान किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)  ने सोशल मीडिया के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया और उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि वे अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों की कास्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने यह स्टेटमेंट अपने और अपनी कंपनी की ओर से जारी किया है। दरअसल, सलमान खान और उनके प्रोडक्शन हाउस के नाम से कुछ लोग फ्रॉड कर रहे हैं। सलमान ने ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है।

यह है सलमान खान का पूरा बयान

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा है, "यह स्पष्ट किया जाता है कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स फिलहाल किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी भविष्य की किसी फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट हायर नहीं किया है। प्लीज इस संबंध में आने वाले किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा ना करें। किसी के भी द्वारा सलमान खान और सलमान खान फिल्म्स का गैर कानूनी इस्तेमाल करते पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

 

 

हाल ही में चर्चा में रहे सलमान खान

सलमान खान हाल ही में तब चर्चा में रहे थे, जब राहुल रॉय ने उनकी दरियादिली का खुलासा किया था। 'आशिकी' फेम राहुल रॉय ने बताया था कि 2020 में जब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, तब सलमान खान ने उनके अस्पताल का 2 लाख रुपए का बिल भरा था। राहुल ने सलमान खान का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सलमान को उनका पैसा वापस करना चाहते हैं।

‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगे सलमान खान 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को इस साल फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने से चूक गई। उनकी आने वाली फिल्मों में 'टाइगर 3' शामिल है, जिसमें कैटरीना कैफ उनकी हीरोइन होंगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्म 10 नवम्बर 2023 को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

'OMG 2' पर लटकी सेंसर की तलवार, इधर अक्षय कुमार की 2 बड़ी फिल्मों पर लग गई आधिकारिक मुहर

'ग़दर' के खिलाफ था पूरा बॉलीवुड, सनी देओल का शॉकिंग खुलासा

OMG! इन 11 फिल्मों ने पढ़ाया SEX का पाठ, जानिए कौन हिट, कौन रही फ्लॉप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना