क्या सलमान खान फिर करेंगे साउथ डायरेक्टर संग काम? एक बार हो चुके हैं सुपरफ्लॉप

Published : Aug 10, 2025, 04:46 PM IST
salman khan with telugu director harish shankar for new project

सार

Salman Khan South Film: सलमान खान को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे फिर से साउथ डायरेक्टर के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि,  इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। वैसे, इससे पहले भी वे काम कर फ्लॉप रहे है।

Salman Khan With Telugu Director: सलमान खान मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित एक नए प्रोजेक्ट के लिए तेलुगु डायरेक्टर हरीश शंकर के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, सलमान और रवि तेजा फिल्म में लीड रोल के लिए दावेदार हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वैसे, आपको बता दें कि फिलहाल हरीश अपकमिंग फिल्म उस्ताद भगत सिंह पर फोकस किए हुए है, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है। वहीं, सलमान भी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की तैयारी में हैं।

क्या दोबारा सलमान खान करेंगे साउथ मेकर्स संग काम

सलमान खान को लेकर खबरें आ रही है कि वे तेलुगु के मोस्ट फेमस डायरेक्टर हरीश शंकर के साथ काम करने के लिए मीटिंग्स कर रहे हैं। ये सुनकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। 123 तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो हरीश प्रोड्यूसर दिल राजू के साथ अपनी आगामी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जो तीन सफल फिल्मों के बाद उनका साथ में चौथा कोलैबोरेशन होगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में सलमान के लीड रोल प्ले करने की बातें सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें... Hrithik Roshan की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या वॉर का रिकॉर्ड तोड़ेगी वॉर 2?

सलमान खान की सिकंदर रही सुपरफ्लॉप

आपको बता दें कि सलमान खान ने साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास की फिल्म सिकंदर में काम किया था। रिलीज से पहले फिल्म का खूब हल्ला सुनने को मिला था, लेकिन कहानी दमदार नहीं होने का कारण ये सुपरफ्लॉप रही। इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, अंजनी धवन लीड रोल में थे। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 177 करोड़ का बिजनेस किया था। अब सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान पर फोकस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही फिल्म की शूटिंग हो रही है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की इसी मूवी में चित्रागंदा सिंह लीड एक्ट्रेस हैं। इनके साथ जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज भी हैं। ये 2020 में गलवान घाटी में इंडियन और चीनी सैनिकों के बीच हुए कॉन्फ्लिक्ट पर बेस्ड होगी।

ये भी पढ़ें... Saiyaara के 23 दिन पूरे, आमिर खान की धूम 3 का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब मूवी

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19

फिल्म बैटल ऑफ गलवान के अलावा सलमान खान टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करते भी नजर आएंगे। 24 अगस्त से कलर्स चैनल पर शुरू हो रहे इस शो के फाइनल प्रतिभागियों के नाम से अभी पर्दा नहीं हटा है, हालांकि कुछ टेंटेटिव नाम सामने आ चुके हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद