
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा (Deva) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के साथ फिल्म ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दी है। एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में शाहिद का अब तक का ना देखा गया अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। इस फिल्म को मलयामलम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
मलयालम फिल्म फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज की के डायरेक्शन में बनी फिल्म देवा में शाहिद कपूर पुलिस ऑफिसर के रोल में है। वहीं,पूजा हेगड़े एक पत्रकार के रोल में हैं। बात फिल्म की कहानी की करें तो इसकी स्टोरी एक विद्रोही पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस सुलझाने को दिया जाता है। केस सुलझाने के दौरान देवा के सामने कई चुनौतियां आती है और इसके साथ ही कई साजिशों का पर्दाफाश भी होता है। देवा कैसे इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाता है और वो कहां फंसता है और खुद को कैसे साबित करता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। वैसे, फिल्म में पूजा हेगड़े को स्क्रीन स्पेस कम मिला है, लेकिन जितना भी मिला है उसमें उन्होंने शानदार काम किया है। वहीं, शाहिद के साथ उनकी केमिस्ट्री भी बेहतरीन लगी है।
ये भी पढ़ें...
कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा
शाहिद कपूर कबीर सिंह, हैदर से लेकर फिल्म कमीने तक में गुस्सैल अंदाज में नजर आए है। वहीं, देवा में भी उनका कुछ इसी तरह का स्टाइल देखने को मिल रहा है। फिल्म में शाहिद की दमदार एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस किया है। काफी समय बाद शाहिद एक्शन में नजर आ रहे हैं। बात पूजा हेगड़े की करें तो वे पत्रकार के रोल में जमी है। हालांकि, फिल्म में उनके लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं है। शाहिद के साथ उनकी पहली फिल्म है तो दर्शकों को फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आ रही है।
शाहिद कपूर की फिल्म देवा को 50 करोड़ के बजट में बनाया है। देवा को सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और मालविका खत्री इसकी को प्रोड्यूसर है। फिल्म में शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े के साथ पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी, कुब्रा सैत, अदिति संध्या शर्मा भी है। फिल्म का रन टाइम 156 मिनिट है।
ये भी पढ़ें…
कौन है MasterChef का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, किसे मिल रही कितनी फीस
अक्षय कुमार का सबसे लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 फिल्में, सबने मचाया कोहराम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।