2. परवीन दस्तूर
परवीन को लोगों ने सलमान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में देखा था। सलमान संग उनका रोमांटिक एंगल नहीं था, लेकिन उन्होंने सीमा नाम की उस विलेन लड़की का रोल निभाया था, जो प्रेम (सलमान) को एकतरफा प्यार करती है आर उससे शादी के सपने देखती है।