अगस्त 2025 में रिलीज होंगी 10 एक्शन-थ्रिलर-रोमांटिक मूवीज, पहले दिन होगी इन 3 में टक्कर

Published : Jul 29, 2025, 01:13 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 01:42 PM IST

Films Releasing In August 2025: अगस्त 2025 में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की एक से बढ़कर एक एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। आइए, जानते हैं कौन-सी फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी। 

PREV
15
एक अगस्त को होंगी 3 फिल्मों में टक्कर

अगस्त के पहले दिन सिनेमाघरों में एक साथ 3 फिल्मों में क्लैश देखने को मिलेगा। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हो रही है। विजय कुमार अरोरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा लीड रोल में हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 भी रिलीज हो रही है। इन दो फिल्मों के साथ अजय: अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी भी रिलीज होगी। इसमें अनंत जोशी-परेश रावल लीड रोल में हैं।

25
8 अगस्त को रिलीज होगी 2 फिल्में

8 अगस्त को दो फिल्में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर की फिल्म हीर एक्सप्रेस रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर उमेश शुक्ला हैं। वहीं, आयुष कुमार, अकेशा और नताशा फर्नांडीज की फिल्म अंदाज 2 भी इसी दिन रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर सुनील दर्शन हैं।

35
वॉर 2 और कुली में होगी जबरदस्त टक्कर

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर फिल्म वॉर 2 और कुली में देखने को मिलेगी। 14 अगस्त को रिलीज हो रही ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। वहीं, इसी दिन साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली भी आ रही है, जिसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। 14 को ही साउथ डायरेक्टर संपत नंदी की फिल्म भोगी भी देखने को मिलेगी।

45
साउथ मूवी त्रिभणाधारी बर्बरीक

साउथ डायरेक्टर मोहन श्रीवास्तव की फिल्म त्रिभणाधारी बर्बरीक 22 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस तेलुगु फिल्म में ओडेला एक्टर वशिष्ठ एन सिम्हा, सत्य राज, सांची राय और सत्यम राजेश लीड रोल में नजर आएंगे। ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।

55
सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। 29 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में संजय कपूर, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना भी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories