36 साल की उम्र में पोर्न स्टार ने ख़ुदकुशी, रणवीर सिंह के को-स्टार संग किया था डेब्यू

टेक्सास में जन्मी Kagney Linn Karter पॉपुलर एडल्ट स्टार थीं। उन्होंने 2008 में जॉनी सिंस के साथ सीन देकर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिन्हें हाल ही में रणवीर सिंह के साथ एक सेक्स हेल्थ ब्रांड के विज्ञापन में देखा गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पोर्न फिल्मों की एक्ट्रेस काग्नी लिन कार्टर का निधन हो गया है। वे 36 साल की थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ख़ुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि कुयाहोगा काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ने गुरुवार (15 फ़रवरी) को इटली के एमिलिया-रोमाग्ना के पारमा शहर के एक पते से बरामद की गई। शहर पुलिस ने एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में कहा कि काग्नी लिन कार्टर की मौत ख़ुदकुशी प्रतीत होती है। बताया जा रहा है कि काग्नी लिन कार्टर बीते एक साल से मेंटल हेल्थ से गुजर रही थीं।

Kagney के दोस्त ने चला रहे मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता अभियान

Latest Videos

Kagney Linn Karter के निधन के बाद उनके दोस्त सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने एक फंड जुटाने के लिए भी एक कैंपेन चलाया है, ताकि Kagney Linn Karter की मां के पास उनके अंतिम संस्कार के लिए रकम इकट्ठी हो सके। Kagney Linn Karter के दोस्तों ने अपने कैंपेन में यह भी स्पष्ट किया है कि एडल्ट स्टार के अंतिम संस्कार के बाद जो पैसा बचेगा, उसका इस्तेमाल एनिमल रेस्क्यू के लिए किया जाएगा। गो फंड मी क्रिएटर ने काग्नी लिन कार्टर की मां की ओर से बयान भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वे टीना की ओर से फंड इकठ्ठा कर रहे हैं, जो उनके अंतिम संस्कार में लगने वाला है।

2008 में पोर्न इंडस्ट्री में आई थीं Kagney Linn Karter

काग्नी लिन कार्टर ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम 2008 में रखा था। टेक्सास के हैरिस कंट्री में जन्मी काग्नी लिन कार्टर ने अपने करियर की शुरुआत मिसोरी में एरोटिक डांसर के तौर की थी। बाद में वे कैलिफोर्निया चली गईं, ताकि सिंगर और डांसर के तौर पर अपना करियर आगे बढ़ा सकें। पोर्न इंडस्ट्री में उन्होंने पहला कदम 2008 में रखा था। उन्होंने पोर्न स्टार जॉनी सिंस के साथ 'नॉटी अमेरिका' में पहला एडल्ट सीन दिया था। 2018 में काग्नी लिन कार्टर को नाइट मूव्स अवॉर्ड दिया गया था।

और पढ़ें…

बीच शो में हुई 10 एक्टर्स की मौत, 'अनुपमा' के 2 स्टार 8 माह में चल बसे

मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण? क्या ऐसे खुल गया प्रेग्नेंसी का राज!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ