स्तंभकार तारेक फतेह के निधन पर अनुपम खेर ने जताया शोक, फोटोज शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

अनुपम खेर ने पाकिस्तानी-कनाडाई स्तंभकार और कमेंटेटर तारेक फतेह के निधन पर शोक व्यक्त किया। खेर ने तारेक फतेह की याद में इंस्टाग्रम पर एक इमोशनल नोट भी शेयर। बता दें कि फतेह का सोमवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कैंसर ने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार पाकिस्तानी-कनाडाई स्तंभकार और कमेंटेटर तारेक फतेह (Tarek Fatah) का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शोक व्यक्त किया। अनुपम ने तारेक फतेह के साथ वाली कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा- मेरे दोस्त, दिल से एक सच्चे भारतीय, सबसे निडर और दयालु आदमी @TarekFatah के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका साहस संक्रामक था! हम कई मौकों पर मिले। लेकिन टोरंटो में उनके घर जाना, स्वादिष्ट भोजन करना और अद्भुत कहानियों पर उनके साथ दोपहर बिताना बहुत खास था। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना! #TarekFateh @natashafatah।"

 

Latest Videos

 

बेटी ने दी तारेक फतेह के निधन की खबर

बता दें कि तारेक फतेह के निधन की खबर उनकी बेटी नताशा ने दी थी, जो खुद जर्नलिस्ट है। नताशा ने ट्वीट कर लिखा था- पंजाब का शेर। हिन्दुस्तान का बेटा। कनाडा का प्रेमी। सत्य वक्ता। न्याय के लिए लड़ने वाला। दलितों और शोषितों की आवाज। तारेक फतेह का निधन हो गया है। उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते और प्यार करते थे। क्या आप हमें शामिल करेंगे? 1949-2023. बता दें कि तारेक 73 साल के थे। तारेक अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे।

विवेक अग्निहोत्री ने जताया शोक

तारेक फतेह के निधन पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एक ही था तारेक फतेह- साहसी, मजाकिया, जानकार, विचारक, महान वक्ता और एक निडर सेनानी। तारिक, मेरे भाई, आपको एक दोस्त के रूप में पाकर खुशी हुई, ओम शांति। तारेक फतेह के बारे में कहा जाता है कि वह जिदंगीभर इस्लाम में सुधार के लिए लड़ते रहे। इस्लामी कट्टरवाद से उनको चिढ़ थी। पाकिस्तान की आलोचनाओं के लिए तो वह मशहूर थे, जबकि उनका जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था। हालांकि, वह खुद को हिन्दुस्तानी मानते थे। उन्होंने कई किताबें भी लिखी, जिनके टाइटल द ज्यू इज नॉट माय एनिमी: अनवीलिंग द मिथ्स दैट फ्यूल मुस्लिम एंटी-सेमिटिज्म और चेजिंग ए मिराज: द ट्रैजिक इल्यूजन ऑफ ए इस्लामिक स्टेट है।

 

ये भी पढ़ें...

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

जानें कैसे उलझे मसले सुलझे, कपिल शर्मा में लौट रहे कृष्णा अभिषेक

थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस