
एंटरटेनमेंट डेस्क. इलियाना डीक्रूज (Ileana DCruz) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय रही हैं। बिना शादी के मां बनने जा रही इलियान ने एक बार फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड और होने वाले बच्चे के पिता की झलक दिखाई है। हालांकि, इस बार भी उन्होंने ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें शख्स को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि इलियाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है और आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह खूब मजे कर रही हैं। इलियाना अपनी मदरहुड जर्नी के हर पल को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही है। हाल ही में वो बेबीमून पर गई थी और उन्होंने मिस्ट्री मैन के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे अंगूठियां दिखाते हुए सगाई की अफवाहों की ओर इशारा कर रही थी। वहीं, शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर होने वाले पति की एक और झलक शेयर की। इलियाना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें मिस्ट्री मैन डॉगी के साथ खेलने में बिजी दिख रहा है। इलियाना ने पोस्ट कर लिखा- पप्पी लव।
इलियाना डीक्रेज ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
इलियाना डीक्रेज एक अन्य फोटो भी शेयर की, जिसमें वह सफेद ट्रैकसूट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। अपने बेबी बंप के अलावा, इलियाना ने अपनी किचन की झलक भी दिखाई। उन्होंने दिखाया कि उनके कपड़ों पर टमाटर सॉस के दाग लग गए है। उन्होंने अपने लिए एक नोट लिखा- #notetoself टमाटर सॉस पकाते समय सफेद पजामा पहनकर ज्यादा कॉन्फीडेंस ना दिखाएं। आपको बता दें कि जून के आखिरी सप्ताह में इलियाना ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था और उन्होंने मदरहुड की अपनी जर्नी के बारे में कुछ जानकारियां शेयर कीं थीं। उनके एक फैन ने उनसे प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने के बारे में अपने विचार शेयर करने को कहा था और पूछा कि क्या इससे उन्हें कोई परेशानी हो रही है। इलियाना ने कहा कि यह सवाल शुरू में उन्हें परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप बच्चे को जन्म दे रही होती हैं तो बहुत से लोग आपके वजन पर कमेंट्स करते हैं। जब आप डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाते हैं तो इससे कोई फायदा नहीं होता है और उन्हें हर बार आपका वजन लेना पड़ता है। इसलिए, यह लगातार आपके दिमाग में रहता है।" इलियाना ने आगे कहा, "मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि पिछले कुछ महीनों में मेरे शरीर में जिस तरह से बदलाव आए हैं, वह मुझे पसंद है।
इलियाना डीक्रूज बोली- वजन मायने नहीं रखता
इलियाना डीक्रूज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं एक इंसान हूं, और कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं थक जाती हूं। मुझे बहुत अच्छा नहीं लगता है। लेकिन मेरे पास एक अमेजिंग सपोर्ट सिस्टमऔर लोग हैं, जो मुझसे प्यार करते हैं और मुझे याद दिलाते हैं कि मैं अपने अंदर एक छोटा सा इंसान बना रहा हूं।" इलियाना ने कहा, "वजन मायने नहीं रखता बस खुश और स्वस्थ रहें, अपने शरीर की सुनें, और वही करें जो करना सही लगता है।"
ये भी पढ़ें…
Ramayan के किस्से : जब पालक पीसकर बनानी पड़ी जड़ी-बूटी, स्टूल पर खड़े होकर हनुमान जी की थी शूटिंग
36 साल से नहीं टूटा रामानंद सागर की Ramayan का 1 रिकॉर्ड, पढ़ें सीरियल से जुड़े 7 अनसुने किस्से
1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।