8 लाख खर्च, 3 साल में कमाई 0, अब 250+ VIDEO बनाने वाली महिला ने लिया बड़ा फैसला

तीन साल और 250 वीडियो के बाद, कंटेंट क्रिएटर नलिनी उनागर ने यूट्यूब छोड़ दिया। 8 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी कमाई शून्य रही, जिससे उन्होंने किचन उपकरण बेचने का फैसला किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क.क्या हो जब आप सालों तक यूट्यूब के लिए वीडियो बनाएं और इससे तगड़े रिटर्न की उम्मीद में लाखों रुपए खर्च कर दें। लेकिन आपकी कमाई शून्य हो। जाहिरतौर पर इतने बड़े निवेश और जीरो रिटर्न के बाद कोई भी टूट जाएगा। ऐसा ही हुआ है कंटेंट क्रिएटर नलिनी उनागर के साथ, जिन्होंने तीन साल के लंबे संघर्ष के बाद यूट्यूब छोड़ने का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस तीन साल के अंतराल में उन्होंने 8 लाख रुपए खर्च किए और 250 वीडियोज का निर्माण किया।

नलिनी उनागर ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

नलिनी उनागर ने बुधवार (20 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अपने यूट्यूब करियर में फेल रही। इसलिए अपनी सारी किचन एक्सेसरीज और स्टूडियो इक्विपमेंट्स बेच रही हूं। मैं आज यह मानती हूं कि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर किचन बनाने, स्टूडियो उपकरण खरीदने और प्रचार-प्रसार पर 8 लाख रुपए खर्च किए।कमाई शून्य रही। मैं आपके इस सुझाव से अभिभूत हूं कि मैं यूट्यूब ना छोडूं। मैं आपको याद दिला दूं...मैंने अपने 3 साल यूट्यूब को दिए। 250 से ज्यादा वीडियो बनाए। हालांकि, मुझे पर रिएक्शन नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी। इसलिए मैंने वीडियो बनाने और प्लेटफॉर्म से अपना पूरा कंटेंट डिलीट करना का फैसला लिया है।”

Latest Videos

नलिनी उनागर की सोशल मीडिया पर निर्भर रहने वालों को सलाह

बकौल नलिनी,  "ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को कुछ किस्मत की ज़रुरत भी होती है। इसलिए इनकम के प्राइमरी सोर्स के तौर पर इन पर निर्भर रहना समझदारी नहीं है। अगले दिन आपके जागने से पहले ही आपकी दुकान बंद हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए मेरे चैनल हैं....1. फ़ूड फैक्ट्स बाय नलिनी 2.नंदिनीज किचन रेसिपी। मुझे लगता है कि तीन साल पर्याप्त हैं। अगर यह लोकल बिजनेस होते तो मैं कुछ तो कमाई करती। भले ही छोटी रकम। लेकिन यूट्यूब के साथ इतना वक्त बिताने के बाद भी आपको कुछ नहीं मिलता।"

 

 

कौन हैं नलिनी उनागर?

नलिनी उनागर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। खासकर वे फ़ूड ब्लॉगर हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में लिखा है, "खाने के शौक़ीन लजीज खाने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सामाजिक मुद्दों, महिला सशक्तिकरण और पशु क्रूरता पर चर्चा कर रहे हैं। चर्चा को जॉइन करिए।" इंस्टाग्राम पर नलिनी का वैरीफाइड अकाउंट है और उनके यहां 27 हजार फॉलोअर्स हैं।

और पढ़ें…

2024 की सबसे मनहूस फिल्म, 3 मौतें, फिर रिलीज होते ही महाफ्लॉप!

वो परिवार, जिसके लिए ग्रहण बनी Pushpa 2, मां की मौत, बेटे की हालत खराब

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts