
एंटरटेनमेंट डेस्क.क्या हो जब आप सालों तक यूट्यूब के लिए वीडियो बनाएं और इससे तगड़े रिटर्न की उम्मीद में लाखों रुपए खर्च कर दें। लेकिन आपकी कमाई शून्य हो। जाहिरतौर पर इतने बड़े निवेश और जीरो रिटर्न के बाद कोई भी टूट जाएगा। ऐसा ही हुआ है कंटेंट क्रिएटर नलिनी उनागर के साथ, जिन्होंने तीन साल के लंबे संघर्ष के बाद यूट्यूब छोड़ने का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस तीन साल के अंतराल में उन्होंने 8 लाख रुपए खर्च किए और 250 वीडियोज का निर्माण किया।
नलिनी उनागर ने बुधवार (20 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं अपने यूट्यूब करियर में फेल रही। इसलिए अपनी सारी किचन एक्सेसरीज और स्टूडियो इक्विपमेंट्स बेच रही हूं। मैं आज यह मानती हूं कि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर किचन बनाने, स्टूडियो उपकरण खरीदने और प्रचार-प्रसार पर 8 लाख रुपए खर्च किए।कमाई शून्य रही। मैं आपके इस सुझाव से अभिभूत हूं कि मैं यूट्यूब ना छोडूं। मैं आपको याद दिला दूं...मैंने अपने 3 साल यूट्यूब को दिए। 250 से ज्यादा वीडियो बनाए। हालांकि, मुझे पर रिएक्शन नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी। इसलिए मैंने वीडियो बनाने और प्लेटफॉर्म से अपना पूरा कंटेंट डिलीट करना का फैसला लिया है।”
बकौल नलिनी, "ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को कुछ किस्मत की ज़रुरत भी होती है। इसलिए इनकम के प्राइमरी सोर्स के तौर पर इन पर निर्भर रहना समझदारी नहीं है। अगले दिन आपके जागने से पहले ही आपकी दुकान बंद हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए मेरे चैनल हैं....1. फ़ूड फैक्ट्स बाय नलिनी 2.नंदिनीज किचन रेसिपी। मुझे लगता है कि तीन साल पर्याप्त हैं। अगर यह लोकल बिजनेस होते तो मैं कुछ तो कमाई करती। भले ही छोटी रकम। लेकिन यूट्यूब के साथ इतना वक्त बिताने के बाद भी आपको कुछ नहीं मिलता।"
नलिनी उनागर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। खासकर वे फ़ूड ब्लॉगर हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में लिखा है, "खाने के शौक़ीन लजीज खाने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सामाजिक मुद्दों, महिला सशक्तिकरण और पशु क्रूरता पर चर्चा कर रहे हैं। चर्चा को जॉइन करिए।" इंस्टाग्राम पर नलिनी का वैरीफाइड अकाउंट है और उनके यहां 27 हजार फॉलोअर्स हैं।
और पढ़ें…
2024 की सबसे मनहूस फिल्म, 3 मौतें, फिर रिलीज होते ही महाफ्लॉप!
वो परिवार, जिसके लिए ग्रहण बनी Pushpa 2, मां की मौत, बेटे की हालत खराब
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।