Uttara Baokar Passes Away: जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे सीरियलों में काम करने वाली उत्तरा बावकर का निधन

टीवी के साथ फिल्म में भी काम करने वाली एक्ट्रेस उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। 79 साल की उत्तरा पिछले एक साल से बीमारी से जूझ रही थीं। 11 अप्रैल को उन्होंने पुणे के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जानीमानी थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म एक्ट्रेस उत्तरा बावकर (Uttara Baokar) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सालभर से वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी। उन्होंने 11 अप्रैल को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। 79 साल की उत्तरा ने 90 के दशक के सबसे पॉपुलर सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं जस्सी का दादी का रोल प्ले किया था। यह सीरियल घर-घर में खूब फेमस हुआ था। वहीं, नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में भी अपनी कलाकारी दिखाई थी। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया। डायरेक्टर सुनील सुनील सुकथंकर ने उत्तरा के निधन प शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी फिल्मों में कई तरह के रोल्स प्ले किए थे। फिल्मों के सेट्स पर वह काफी गंभीर रहती थीं। डायरेक्टर सुमित्रा भावे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- वह हर रोल में जान डाल देती थी। उन्होंने हमेशा ताकतवर रोल को निभाया।

तमस में निभाया था खास रोल

Latest Videos

यूं तो उत्तरा बावकर ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया लेकिन गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में उनके अनूठे किरदार के लिए उन्हें हमेशा याद रखा गया। अपने पांच दशक के ज्यादा के एक्टिंग करियर में उन्होंने कई नामी डायरेक्टर्स के साथ किया। उन्होंने एक दिन अचानक, उत्तरायण, सरदारी बेगम, तक्षक, रुक्मावती की हवेली, द बर्निंग सीजन, दोघी, यात्रा, डोर, आचा नच ले, हमको दीवाना कर गए जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी के साथ कई मराठी फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियलों में अभिनय किया था। उन्होंने उड़ान, जस्सी जैसी कौई नहीं, रिश्ते, जब हुआ लव, अंतराल, नजराना जैसे सीरियलों में काम किया था।

उत्तरा बावकर को मिला था नेशनल अवॉर्ड

आपको बता दें कि की फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस उत्तरा बावकर को डायरेक्टर मृणाल सेन की फिल्म एक दिन अचानक में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस पर सभी ने खूब तारीफ की थी। फिल्म में उनके साथ शबाना आजामी भी थी।

 

ये भी पढ़ें...

पाई-पाई के लिए तरस गए थे सतीश कौशिक, 1 मजबूरी के चलते करना पड़ा था कपड़ा मील में काम

इन 10 पॉवरपैक्ड एक्शन फिल्मों से सलमान खान करेंगे BOX OFFICE राज

FLOP आमिर खान को झटका, यशराज फिल्म्स ने Dhoom 4 से ऊपर रखी सलमान-शाहरुख की 300 करोड़ी फिल्म

3 बच्चों की मां पर लगा घिनौना इल्जाम तो बौखला गई, जानें कौन है यह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'