ना अक्षय-आमिर ना सलमान-शाहरुख, जानें सिड-कियारा के रिसेप्शन में क्यों नहीं दिखे बॉलीवुड के दिग्गज

एंटरटेनमेंट डेस्क. 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वेडिंग रिसेप्शन रविवार को हुआ। इस मौके पर कई फिल्म स्टार्स नजर आए, लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार, आमिर खान सहित सलमान-शाहरुख नहीं दिखे, जानें क्यों..

Rakhee Jhawar | Published : Feb 13, 2023 7:32 AM IST
16

कियारा-सिड का वेडिंग रिसेप्शन रविवार को मुंबई की एक होटल में ग्रैंड लेवल का आयोजित किया गया। इस रिसेप्शन में सितारी की महफिल सजी वहीं, कई बॉलीवुड के कुछ धुरंधर स्टार्स इस मौके पर नजर नहीं आए। 

26

सबसे पहले बात सलमान की करें तो कि रविवार को उनके विवादित शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले था, जिसकी वजह से वो कियारा-सिड के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाए। बता दें कि वे सुबह 7 बजे बिग बॉस के सेट से बाहर निकले। 

36

वहीं, बात अक्षय कुमार की करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसकी वजह से वे भई सिड-कियारा के रिसेप्शन में नहीं पहुंचे। बता दें कि उनकी फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हो रही है।
 

46

आमिर खान के बारे में सभी जानते हैं कि वे बॉलीवुड से जुड़े किसी भी इवेंट में नहीं जाते हैं। उन्हें ना तो किसी फिल्मी पार्टी में देखा जाता है और ना ही किसी के वेडिंग रिसेप्शन में वे नजर आते है। 

56

शाहरुख खान इन दिनों सबसे ज्यादा बिजी चल रहे है। उनकी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है वहीं, अब वे अपनी फिल्म जवान की शूटिंग करने रविवार को ही चेन्नई के लिए रवाना हुए, इसलिए वे वेडिंग रिसेप्शन नहीं पहुंच पाए। हालांकि, उनकी पत्नी गौरी खान जरूर यहां नजर आईं। 

66

इनके अलावा कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन के अलावा अनिल कपूर की फैमिली में से भी कोई नजर नहीं आया। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से कुछ तो फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे है तो कुछ सिटी में ही नहीं थे। 

ये भी पढ़ें..
ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS


स्टार किड्स की पार्टी में SRK की बेटी ने लूटी महफिल, ओवर मेकअप में दिखी अजय देवगन की बेटी, 10 PHOTOS

जानें कैसे अल्ताफ शेख से MC Stan बना Bigg Boss विनर, गरीबी में गुजरा बचपन, आज खेल रहा करोड़ों में

बदनाम हुए, जिल्लत सही, फिर भी इन 7 Couple का नहीं टूटा रिश्ता, आज भी एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos