
एंटरटेनमेंट डेस्क. स्प्राइट के विज्ञापन में कथित रूप से बंगाली कम्युनिटी की भावनाओं को आहत करने के लिए कोका-कोला इंडिया के सीईओ और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि विज्ञापन में जोक कथित रूप से बंगाली समुदाय को आहत करता है और यह अपमानजनक है। बता दें कि शिकायतकर्ता दिव्यायन बनर्जी, जो खुद कोलकाता हाई कोर्ट में एक वकील ने शिकायत में कहा- कोका-कोला द्वारा अपने प्रोडक्ट स्प्राइट के लिए विज्ञापन हिंदी में था और हमें इससे कोई समस्या नहीं है। हमें केवल विभिन्न टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहे विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है। नवाज़ुद्दीन एक चुटकुले पर हंस रहे हैं, जिसमें कहा गया है- शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे। अंग्रेजी में इसका मतलब होता है कि बंगालियों को अगर आसानी से कुछ नहीं मिलता है तो वे भूखे ही सो जाते हैं। और हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
आपत्तिजनक नहीं है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हिंदी विज्ञापन
वकील दिव्यायन बनर्जी ने आगे कहा- हिंदी विज्ञापन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हम चाहते हैं कि भविष्य में इस प्रकार की ओछी हरकत और नौटंकी को बढ़ावा न दिया जाए। हालांकि, शिकायत और विरोध के बाद टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से विज्ञापन वापस ले लिया गया है। ट्विटर पर स्प्राइट इंडिया ने बांग्ला में लिखा- स्प्राइट के लिए हमारे हालिया बंगाली विज्ञापन अभियान पर हमें अफसोस है और बंगाली मीडिया से इस अनजाने में की गई गलती को तुरंत वापस ले रहे हैं। हमारी कंपनी बंगाली भाषा को उचित सम्मान देती है और कोक स्टूडियो बांग्ला जैसे प्लेटफॉर्म पर गर्व करती है, जो हमारे बंगाल के सम्मान और प्रतिष्ठा को महत्व देता है। हम अपनी सेवा, नए निवेश, सीएसआर और सामाजिक चेतना के माध्यम से राज्य के सम्मान और विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विवादों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी लंबे समय से विवादों में चल रहे हैं। कुछ महीनों से नवाज का पत्नी आलिया के साथ झगड़ा चल रहा है। आलिया कई बार नवाज और उनके घरवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगा चुकी है। बता दें कि नवाज और आलिया के बीच झगड़ा उस समय शुरू हुआ था, जब आलिया ने सास पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि नवाज की फैमिली उनका शोषण कर रही है और प्रॉपर्टी से भी बेदखल कर रही है।
ये भी पढ़ें...
क्यों नहीं मिला सलमान खान की इस हीरोइन को पहली हिट से फायदा, कहां चूकी
कौन है सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का यह शख्स, जो कभी रहता था टॉयलेट में
सुपरस्टार राम चरण की बहनों ने की भाभी उपासना की गोद भराई, देवर अल्लू अर्जुन भी हुए शामिल, PHOTOS