
एंटरटेनमेंट डेस्क. कैनेडियन एक्टर सैंट वोन कोलुच्ची (Saint Von Colucci) का निधन हो गया है। वे 22 साल के थे। उनका निधन 23 अप्रैल, रविवार को साउथ कोरिया के एक हॉस्पिटल में हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ महीने पहले ही उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। बताया जा रहा है कि सैंट वोन कोलुच्ची पर सुपरबैंड के सिंगर जिमिन की तरह दिखने का भूत सवार था। उन्होंने उनकी तरह दिखने के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 12 कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थीं। लेकिन यही सर्जरी उन्हें भारी पड़ गई। कॉस्मेटिक सर्जरी के कॉम्प्लिकेशंस के चलते उन्हें इतनी कम उम्र में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
सर्जरी पर खर्च किए 1.80 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सैंट वोन कोलुच्ची ने जिमिन की तरह दिखने के लिए 12 सर्जरी कराईं और इन पर 2.20 लाख डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो लगभग 1.80 करोड़ रुपए खर्च किए थे। दरअसल, वे यूएस नेटवर्क के लिए K-पॉप सिंगर जिमिन की भूमिका निभाने वाले थे और वे चाहते थे कि वे एकदम जिमिन की तरह लगें। शनिवार रात को उनके जबड़े से इम्प्लांट निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। यह इम्प्लांटेशन पिछले साल नवम्बर में किया गया था। इप्लान्ट्स की वजह से उन्हें इन्फेक्शन हो गया था और कॉम्प्लिकेशंस के चलते उन्हें इंटूबेट किया गया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही उनका निधन हो गया।
2019 में साउथ कोरिया आए थे
ख़बरों के मुताबिक़, मूल रूप से कनाडा के सैंट वोन कोलुच्ची 2019 में म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने के उद्देश्य से साउथ कोरिया में शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने साउथ कोरिया की तीन बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनीज में से एक में बतौर ट्रेनी काम किया था। मार्च 2022 से सैंट वोन कोलुच्ची के साथ जुड़े रहे अभिनेता ब्लेक ने एक बातचीत में उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वे अपने लुक को लेकर बेहद इनसिक्योर थे। उनके मुताबिक़, कोलुच्ची का जबड़ा और ठुड्डी चोकोर थे, जो उन्हें पसंद नहीं थे। वे इसे वी-शेप में कराना चाहते थे।
एक साल में कराईं 12 सर्जरी
सैंट वोन कोलुच्ची पिछले एक साल में 12 कॉस्मेटिक सर्जरीज से गुजरे, जिनमें जॉ सर्जरी, इप्लान्ट्स, एक फेसलिफ्ट, नाक की सर्जरी, एक ऑय लिफ्ट, एक ऑयब्रो लिफ्ट, एक होंठ का रिडक्शन और कुछ अन्य छोटी-छोटी सर्जरी शामिल हैं।
और पढ़ें…
4 महीने में आएंगी 100 से 650 करोड़ तक में बनी ये फ़िल्में, सलमान खान को टक्कर देंगी ऐश्वर्या राय
ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, भड़की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा
कौन है ये हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान संग रोमांटिक सीन में रखी थीं शर्तें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।