बदन पर चमकीला सांप लपेटे टॉपलेस नजर आई उर्फी जावेद, PHOTOS देख लोग बोले- फैशन के नाम पर न्यूडिटी

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी हॉटनेस के लिए फेमस उर्फी जावेद एक बार फिर बोल्ड नजर आईं। बीती रात मुंबई में हुए एक इवेंट में शामिल हुई उर्फी की जो फोटोज सामने आई हैं, उसमें वह बदन पर चमकीली सांप लपेटे टॉपलेस नजर आ रही हैं। फोटोज देख लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 4, 2023 2:11 PM
16

सामने आई उर्फी जावेद की फोटोज में देखा जा सकता है कि वह टॉपलेस है और उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को चमकीले सांप से ढक रखा है। वहीं, नीचे उन्होंने हरे रंग का कपड़ा लपेटा हुआ है। 

26

उर्फी जावेद की फोटोज देख लोगों के होश उड़ गए है। लोग उनके आउटफिट को देखकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- अरे दादा, क्या ये लपेट कर आ जाती है, फैशन के नाम पर फुहड़ता।

36

एक ने उर्फी जावेद पर कमेंट कर लिखा- बेशर्म नागिन। एक बोला- अगर किसी सपेरे ने बीन बजा दी तो इसके सांप भाग जाएगा। कुछ लोगों ने जमकर गालियां भी दी।

46

इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक बोला- एकता की नई नागिन की अजगर। एक अन्य ने लिखा- शरीर पर नाग लपेटे है, वो तो ठीक है, लेकिन माथे पर बाल क्यों चिपकाया है। एक बोला- इसे लगता है एकता कपूर इसे नागिन 4 में नागिन का रोल देगी।

56

एक शख्स ने लिखा- फैशन के नाम पर न्यूडिटी और वल्गैरिटी बिना किसी शर्म के दिखाने का टैलेंट बस उर्फी जावेद के पास है। एक बोला- मेंटल है ये।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos