Pushpa 2 के Peelings गाने में दिखा अल्लू -रश्मिका का जबरदस्त रोमांस, देखें VIDEO

Published : Dec 01, 2024, 09:43 PM IST
Allu Arjun Rashmika Mandanna Peelings Song Pushpa 2 Watch Video

सार

पुष्पा 2 का नया गाना 'पीलिंग्स' रिलीज होते ही छा गया! अल्लू-रश्मिका की केमिस्ट्री और DSP के संगीत ने लगाई आग। फिल्म की रिलीज से पहले ही गाने ने बढ़ा दी धूम।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन सिनेमा की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज से 4 दिन पहले इसका रोमांटिक ट्रैक 'पीलिंग' रिलीज किया गया। यह वो गाना है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। गाने में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन और उसकी श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। दोनों के डांसिंग मूव्स इतने फास्ट हैं कि बस देखते ही बनते हैं। ऊपर से देवी श्री प्रसाद यानी DSP का धमाकेदार संगीत इस गाने को और भी खास बना रहा है।

रिलीज होते ही वायरल हुआ 'पुष्पा 2' का पीलिंग्स सॉन्ग

'पुष्पा 2' का गाना 'पीलिंग्स' रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। इस गाने को महज 3 घंटे के अंदर लगभग 13 लाख लोग देख चुके हैं। गाने के बारे में ज्यादा जानकारी की बात करें तो इसके बोल रकीब आलम ने लिखे हैं, जबकि इसमें आवाज़ (हिंदी वर्जन) जावेद अली और मधुबंती बागची की है। देवी श्री प्रसाद ने गाने का संगीत दिया है। गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है। 'पुष्पा : द राइज' के गाने 'सामे' की तरह इसके दूसरे पार्ट का 'पीलिंग्स' सॉन्ग भी दर्शकों के बीच धूम मचाने वाला है।

ट्रेलर से लेकर गानों तक हर चीज़ से बज बना रही 'पुष्पा 2'

'पुष्पा 2 : द रूल' का जबरदस्त बज बना हुआ है। पहले फिल्म के पोस्टर्स ने दर्शकों का दिल जीता। फिर इसके टीजर और ट्रेलर ने लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया। फिल्म के गाने 'पुष्पा पुष्पा' में लोगों ने पुष्पा पुष्पराज का गुस्सा देखा, फिर 'अंगारों में' गाने में श्रीवल्ली की अदाओं ने दीवाना बनाया और उसके बाद 'किसिक' गाने में श्रीलीला ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया और अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के रोमांटिक गाने 'पीलिंग्स' ने फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट डबल कर दिया है। 

यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 400-500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि यह कम से कम 50 करोड़ रुपए से ओपनिंग कर सकती है।

और पढ़ें…

यहां मिल रहे PUSHPA 2 के सबसे सस्ते टिकट, 4 शहरों में कीमत ₹100 से कम!

वो महाडिजास्टर फिल्म, जो 15 मिनट में ही थिएटर्स से हटा दी गई!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

TV एक्ट्रेस का किडनैप? पति पर लगाए गंभीर आरोप
Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम