आखिर कैसे BOX OFFICE पर साउथ की 4 फिल्में कमा पाई 700 Cr, जानें देश-विदेश में HIT होने का फंडा

Published : Jan 23, 2023, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. जनवरी 2023 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में वारिसु, थुनिवु, वाल्टेयर वीरय्या और वीरा सिम्हा रेड्डी ने महज 10 दिन के अंदर 700 करोड़ का बिजनेस किया। कमाई के इस आंकड़े को देखने के बाद यह प्रश्न सामने आए है कि ये कैसे संभव हो पाया।

PREV
17

रिपोर्ट्स की मानें तो पोंगल, संक्रांति और दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों से साउथ इंडस्ट्री को बहुत बड़ा फायदा होता है। इंडस्ट्री के सभी टॉप स्टार्स इन फेस्विटल पर ही अपनी फिल्मों रिलीज करना पसंद करते हैं। इन तीन त्योहारों पर फिल्म रिलीज करने का फंडा हमेशा फायदा का सौदा साबित होता है। 

27

इस साल यानी 2023 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने अपने दो सुपरस्टार थलापति विजय और अजीत कुमार की फिल्में पोंगल पर रिलीज की। दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 

37

थलापति विजय की फिल्म वारिसु वर्ल्डवाइल्ड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक फिल्म ने 253.53 का बिजनेस किया। वहीं, अजीत कुमार की फिल्म थुनिवु 170 करोड़ की कमाई की।

47

इसी बीच तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म  वाल्टेयर वीरय्या को बॉक्स ऑफिस पर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी से टक्कर मिली। वाल्टेयर वीरय्या ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ का आंकड़ा छूआ तो वीरा सिम्हा रेड्डी ने करीब 125 करोड़ रुपए की कमाई की है।

57

रिपोर्ट्स की मानें तो इन चारों फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ रुपए की कमाई की। अभी भी इन फिल्मों का क्रेज कम नहीं हुआ है और कहा जा रहा है कि सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

67

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जब भी कोई बड़ा फेस्टिवल होता है इस दौरान 4-5 दिनों की लंबी छुट्टियां होती है तो इससे फिल्मों के साथ मेकर्स को जबरदस्त फायदा होता है। क्रिटिक्स का कहना है कि इस दौरान लोगों को अपना मनोरंजन करने की जरूरत होती है और इनमें से ज्यादातर सिनेमाघरों की ओर रूख करते हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories