प्रभास की The Raja Saab के ट्रेलर में खौफनाक माया महल-डरावने मंजर, खड़े हुए रोंगटे

Published : Dec 29, 2025, 06:04 PM IST

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म देखने को फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मूवी का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया। सामने आया ट्रेलर 3.11 मिनट का है।

PREV
16
प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी खौफनाक और डरावना है, तो इसमें फाइट और रोमांस भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर करीब 3.11 मिनट का है। इसमें करीब-करीब पूरी स्टार कास्ट देखने को मिल रही है।

26
प्रभास ने शेयर किया द राजा साब का ट्रेलर

फिल्म द राजा साब का ट्रेलर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- #TheRajaSaab का ट्रेलर 2.0 (हिंदी में) अब रिलीज हो चुका है… 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं! @director_maruthi @vishwaprasad.tg @peoplemediafactory. फैन्स ट्रेलर पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि उनसे फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें... प्रभास की The Raja Saab को OTT डील में बड़ झटका, बिगड़ गया कमाई का गणित

36
क्या है द राजा साब के ट्रेलर में

द राजा साब के ट्रेलर में दिखाया कि संजय दत्त का माया महल है, जो भूल भुलैया, चमत्कारों और अनसुलझे सवालों से भरा पड़ा है। प्रभास अपने दोस्तों के साथ वहां फंस जाता है। संजय काफी खौफनाक और डरावने नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कई रहस्यों के बारे में बताया गया है। एक सीन में प्रभास हिप्नोटिस्ट की तरह बर्ताव करते दिखते हैं, जहां उनके बाल ग्रे कलर के हैं और दूसरे सीन में वो जोकर की तरह दिख रहे हैं।

46
द राजा साब के ट्रेलर में छा गए प्रभास

प्रभास द राजा साब के ट्रेलर में पूरी तरह से छाए नजर आ रहे हैं। वे कभी इमोशनल तो कभी एक्शन मोड में भी नजर आए। वहीं, वे रोमांटिक और कॉमेडी करते भी दिख रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया कि प्रभास एक बंगले में घुसते हैं और इस बात से अनजान कि अंदर क्या है। वे संजय दत्त के जाल में फंस जाते हैं।

56
द राजा साब के ट्रेलर में कौन-कौन दिखा

फिल्म द राजा साब के ट्रेलर में पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। इसमें प्रभास, संजय दत्त, जरीना वहाब, बोमन ईरानी, रिद्धि कुमार, निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ अन्य सपोर्टिंग स्टार्स की झलक भी देखने को मिल रही है। 

ये भी पढ़ें... 2025 में नहीं आई इन 7 साउथ स्टार्स की कोई भी फिल्म, 4 का दिखेगा 2026 में जलवा

66
कब रिलीज होगी द राजा साब

राजा साहब एक तेलुगु रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे मारुति ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। नीचे देखें ट्रेलर का वीडियो…

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories