17 साल का करियर-450 फिल्म: आज भी रहस्य है नशीली आंखों वाली इस एक्ट्रेस की मौत

सिल्क स्मिता, दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक जाना-पहचाना नाम, अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करती थीं। लेकिन उनकी असामयिक मृत्यु ने एक ऐसा रहस्य छोड़ दिया जो आज तक अनसुलझा है।

जीवित रहते हुए सिनेमा का अभिन्न अंग होते हुए भी अनदेखी की गई, लेकिन मृत्यु के बाद उन्हें खूब याद किया गया. सिल्क स्मिता जैसी इस विशेषता वाली दूसरी अभिनेत्री दक्षिण भारतीय सिनेमा में दुर्लभ है. आज भी एक अपूरणीय उपस्थिति वाली यह कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह कर 28 साल हो गए. 

गरीबी के कारण स्मिता को चौथी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. उनका असली नाम विजयलक्ष्मी था. आंध्र प्रदेश के एलुरु की रहने वाली विजयलक्ष्मी बाद में उस समय दक्षिण भारतीय सिनेमा के केंद्र चेन्नई के कोडंबाकम आ गईं. 1978 में कन्नड़ फिल्म 'बेदी' से उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. 1979 में आई तमिल फिल्म 'वंडी चक्र' में सिल्क का किरदार निभाकर उन्हें बड़ी पहचान मिली. इसके बाद सिल्क स्मिता की मौजूदगी फिल्मों के लिए न्यूनतम गारंटी बन गई. सुपरस्टार्स की फिल्मों में भी सिल्क स्मिता एक अभिन्न अंग बन गईं. यहां तक कि एक गाने में भी दिखाई देने के लिए, सिल्क स्मिता ने उस समय संबंधित फिल्मों की हीरोइनों से ज्यादा फीस ली थी. डेढ़ दशक तक सिल्क भारतीय सिनेमा की इतनी प्रिय अभिनेत्री रहीं. अपने आकर्षक शरीर और नशीली आँखों से सिल्वर स्क्रीन पर आग लगाने वाली स्मिता ने 17 साल के अपने करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

Latest Videos

उस समय किसी भी अन्य स्टार के पास इतने प्रशंसक नहीं थे. आखिरकार, जब उन्होंने आत्महत्या कर ली, तो उनके पार्थिव शरीर के पास कोई नहीं था. वह सिर्फ छत्तीस साल की थीं. 23 सितंबर 1996 को कोडंबाकम स्थित अपने आवास पर स्मिता को फांसी पर लटका पाया गया. विभिन्न जांचों से आत्महत्या की पुष्टि हुई. लेकिन क्यों का बड़ा सवाल अनुत्तरित ही रहा. तब भी और आज भी.

जो लोग सिल्क स्मिता की तारीखों के लिए कतार में खड़े थे और पहले दिन सिनेमाघरों में उनकी फिल्में देखने के लिए दौड़े चले आते थे, वे उन्हें आखिरी बार देखने नहीं आए. एक अनाथ लाश की तरह, उन्हें मद्रास शहर में कहीं दफना दिया गया. एक व्यक्ति और एक कलाकार के रूप में सिल्क स्मिता को सम्मान मिलने में ज्यादा समय नहीं लगा. हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में स्मिता के जीवन पर आधारित फिल्में बनीं. दर्शकों को अब भी इस बात का जवाब नहीं मिल पाया है कि इतने सारे सपने, आकांक्षाएं और उम्मीदों से भरे उस जीवन को अचानक खत्म करने का कारण क्या था.

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक