साउथ की इस फिल्म का एक्शन देख हिल जाएगा दिमाग, भूल जाएंगे SRK की पठान-जवान

Published : Sep 26, 2023, 09:53 AM IST
Ram Pothineni Film Skanda Tralier

सार

Ram Pothineni Film Hindi Skanda Tralier. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार राम पोथिनेनी की फिल्म स्कंदा का हिंदी में धमाकेदार ट्रेलर सामने आया है। बोयापती श्रीनू द्वारा निर्देशित फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का बजट महज 50 करोड़ रुपए है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) अपनी फिल्म स्कंदा (Skanda) के साथ बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रहे हैं। फिल्म का हिंदी ट्रेलर सामने आया है, जो काफी धमाकेदार है। फिल्म में जबरदस्त हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स हैं, जिसे देखने के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान औ जवान के एक्शन सीन्स लोग भूल जाएंगे। बता दें कि डायरेक्टर बोयापती श्रीनू की ये फिल्म 28 सितंबर सिनेमाघरों में गदर करन आ रही है। फिल्म को महज 40-50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में राम पोथिनेनी के अलावा श्रीलीला और सई मांजरेकर लीड रोल में हैं।

 

 

ऐसा है राम पोथिनेनी की स्कंदा का ट्रेलर

राम पोथिनेनी की फिल्म स्कंदा का हिंदी ट्रेलर देखने लायक है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म हक के लिए सिस्टम से लड़ाई पर बेस्ड है। फिल्म का ट्रेलर एक डायलॉग से शुरू होता है, जो है- हालात से मजबूर होकर भले ही आभार मानने से रहा, न्याय की मूर्ति की आंखों पर भले ही पट्टी बंधी हो, लेकिन ऊपर वाले की आंखों पर नहीं। फिल्म में राम पोथिनेनी का डिफरेंट लुक और स्टाइल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में उनके एक्शन सीन्स धमाकेदार है। ट्रेलर में राम पोथिनेनी का एक जबरदस्त डायलॉग है- जब किसी कुत्ते को मारता हूं तब सिर्फ उसका गला दिखता है।

17 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव है राम पोथिनेनी

तेलुगु सुपरस्टार राम पोथिनेनी पिछले 17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 2006 में डेब्यू किया था और अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। 2022 में आई उनकी एकमात्र फिल्म द वॉरियर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। 36 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ का कलेक्शन किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म डबल आईस्मार्ट है। ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में राम पोथिनेनी बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिलहाल मूवी की शूटिंग जारी है।

ये भी पढ़ें..

BOX OFFICE पर होगी साल की सबसे बड़ी भिडंत, टकराएंगे 2 सुपरस्टार

कौन है ये एक्टर जिसका काला कोट देख आत्महत्या करने लगती थी लड़कियां

4 साल में अक्षय कुमार ने दी 10 डिजास्टर, BO पर सुपरफ्लॉप रहा 'खिलाड़ी'

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!