रात में 32 साल के एक्टर ने दोस्तों संग की 'ड्रग्स' पार्टी, सुबह घर के वॉशरूम में मिली लाश

Published : May 22, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 09:11 PM IST
Aditya Singh Rajput Case update

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत का निधन ड्रग्स के ओवरडोज से हुआ है। वे मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत के 11वें फ्लोर पर रहते थे। उन्हें उनके फ्रेंड ने मृत अवस्था में पाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मॉडल, कास्टिंग को-ऑर्डिनेट और अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) का निधन हो गया है। 22 मई को अभिनेता अचेत अवस्था में अपने घर के बाथरूम में पड़े मिले, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।बताया जा रहा है कि आदित्य सिंह राजपूत मुंबई के एक इलाके में बहुमंजिला इमारत के 11वें फ्लोर पर रहते थे। इसी फ्लोर के वॉशरूम में उनकी लाश मिली है।

दोस्त को मिली आदित्य सिंघ राजपूत की लाश

बताया जा रहा है कि आदित्य की लाश उनके दोस्त को घर के वॉशरूम में मिली है। दोस्त उन्हें बिल्डिंग के वॉचमैन की मदद से पास के अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा हुआ है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है।

आदित्य के निधन से  मॉडलिंग-एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर

आदित्य सिंह पेशे से मॉडल, एक्टर और कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर थे। उन्होंने कास्टिंग को-ऑर्डिनेटर के तौर पर इंडस्ट्री में कई चेहरों को मौका दिया था। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी जबर्दस्त पकड़ बना रखी थी। उन्होंने मॉडल के तौर पर कई ब्रांड्स के साथ काम किया तो वहीं एक्टर के तौर पर उन्हें कई अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जा चुका था। उनके निधन से फिल्म, टीवी और मॉडलिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

दिल्ली के आदित्य ने फिल्मों, टीवी शोज में काम किया

आदित्य सिंह राजपूत मूल रूप से दिल्ली से थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी। उन्होंने 300 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया था। बाद में वे एक्टिंग की दुनिया में आए। बतौर अभिनेता उन्होंने 'क्रांतिवीर' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' जैसी फिल्मों में काम किया था। आदित्य ने रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 9' में बतौर कंटेस्टेंट काम किया था। वे 'लव, आशिकी, कोड रेड आवाज़ सीजन-9 और बेड बॉय सीजन 4 जैसे टीवी शोज में भी दिखाई दिए थे।

और पढ़ें…

The Kerala Story की कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के पार, तीसरे सप्ताह में भी कर रही ताबड़तोड़ कमाई

तारक मेहता... की रीटा रिपोर्टर की 10 PICS, जो दिखाती हैं उनकी खूबसूरती

'मुझे मक्खी की तरह निकाल फेंका', असित मोदी जमकर भड़कीं 'TMKOC' की रीटा रिपोर्टर प्रिया आहूजा

बेहद हॉट हैं 'द केरल स्टोरी' की विलेन आसिफा, कभी खो बैठी थीं याददाश्त

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?