सार
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनीं 'द केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी डबल डिजिट में कमाई कर रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 17 दिन में 198.97 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की कमाई की रफ़्तार साफ़तौर पर यह संकेत दे रही है कि यह 18वें दिन यानी सोमवार का कलेक्शन सामने आने के बाद 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी। 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली यह 2023 की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' यह करिश्मा कर चुकी हैं। बता दें कि 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 543.05 करोड़ रुपए कमाए थे।
17वें दिन इतनी रही 'द केरल स्टोरी' की कमाई
17वें दिन यानी तीसरे रविवार फिल्म की कमाई लगभग 11.50 करोड़ रुपए रही। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "डबल सेंचुरी। 'द केरल स्टोरी' आज (सोमवार 18वें दिन) 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। 'पठान' (जनवरी 2023) के बाद 2023 में इस आंकड़े को छूने वाली दूसरी फिल्म होगी। तीसरा सप्ताह शुक्रवार 6.60 करोड़, शनिवार 9.15 करोड़, रविवार 11.50 करोड़, टोटल 198.97 करोड़ रुपए।"
इस साल की अब तक की टॉप 5 फ़िल्में
अगर इस साल कमाई के लिहाज से अब तक की टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो इनमें शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' 543.05 करोड़ रुपए कमाए के कलेक्शन के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' है, जिसने 198.97 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म रणबीर कपूर अभिनीत 'तू झूठी मैं मक्कार' है, जिसका कलेक्शन 149.05 करोड़ रुपए रहा। चौथे स्थान पर 110.53 करोड़ रुपए कमाने वाली सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' है तो वहीं पांचवीं पॉजिशन पर अजय देवगन स्टारर 'भोला' है, जिसने लाइफटाइम 82.04 करोड़ रुपए कमाए।
कन्वर्ट हुईं लड़कियों के दर्द की कहानी 'द केरल स्टोरी '
बात 'द केरल स्टोरी' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है, जबकि इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म की कहानी केरल की उन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका बरगलाकर ना केवल इस्लामीकरण कराया जाता है, बल्कि उन्हें ISIS की आतंकी गतिविधियों में भी झोंक दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा सोनिया बालानी, सिद्धि इदनानी और योगिता बिहानी की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
तारक मेहता... की रीटा रिपोर्टर की 10 PICS, जो दिखाती हैं उनकी खूबसूरती
'मुझे मक्खी की तरह निकाल फेंका', असित मोदी जमकर भड़कीं 'TMKOC' की रीटा रिपोर्टर प्रिया आहूजा
बेहद हॉट हैं 'द केरल स्टोरी' की विलेन आसिफा, कभी खो बैठी थीं याददाश्त
SRK ने अंतिम वक्त में नहीं देखा पिता का चेहरा, मां को दे रहे थे तकलीफ