कारों का दाम बढ़ाने लगी होड़, साल 2022 में Maruti के बाद Audi, Mercedes-Benz ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान

Published : Dec 03, 2021, 09:28 AM ISTUpdated : Dec 03, 2021, 09:51 AM IST

ऑटो डेस्क।  मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) साल 2022 में ग्राहकों को झटका देने वाली है। अगले साल जनवरी महीने  से मारुति-सुजुकी कंपनी अपनी कई मॉडलों के दाम बढ़ायेगी। कंपनी ने किस मॉडल पर कितनी बढ़ोतरी की जायेगी इस संबंध में जानकारी नही दी है। बता दें मारुति सुजुकी ने 30 नवंबर 2021 से EECO (all non-cargo variants) वाहनों की कीमतों में 8,000 रुपये का इजाफा किया है। मारूति ने इसके पीछे हर सीट पर एयरबैग को कंपलसरी करने की वजह बताई थी। मारूति ही नहीं देश में लग्जरी कारें बेचने वाली कंपनियों ने भी कारों के दामों में भारी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, देखें कितने फीसदी बढ़ेगीं कीमतें...

PREV
16
कारों का दाम बढ़ाने लगी होड़, साल 2022 में Maruti के बाद Audi, Mercedes-Benz ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान

वाहनों की कम बिक्री, ऊंची लागत और सेमीकंडक्टर चिप्स ( semiconductor chips) की कमी के ग्लोबल इश्यू की वजह से मारुति ने इसी साल अप्रैल और जनवरी में भी कीमतें बढ़ाईं थी । अप्रैल में मारूति ने सभी मॉडलों की कीमतों में 1.6 प्रतिशत का इजाफा किया था।

26

सेमीकंडक्टर चिप्स भी एक कारण
मारूति कंपनी ने जनवरी 2021 में चुनिंदा मॉडलों पर 34,000 रुपये रुपए तक की वृद्धि की थी। वहीं semiconductor chips  की  समस्या अभी भी बनी हुई है। कंपनियों को इसके लिए जद्दोजहद भी करनी पड़ रही है। वहीं चिप्स के लिए पहले से अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।  

36

कंपोनेंट के रेट बढ़े
मारूति सुजुकी कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजहों का भी खुलासा किया है। कंपनी ने कहा कि वाहन के निर्माण की लागत बढ़ रही है, इस वजह से दाम बढ़ाने जरुरी हो गए हैं। एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी को विभन्न मॉडल की बिक्री से प्रॉफिट घटा है, व्हीकल के कंपोनेंट के रेट पहले से ज्यादा बढ़ गए हैं। इस लिहाज से कंपनी भी उसी अनुपात में दाम बढ़ा रही हैं। 
 

46

मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामक फाइलिंग के दौरान कहा कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि हुई है, जिसके कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर असर पड़ा है। इसलिए, कंपनी अपने वाहनों की कीमत बढ़ाकर कुछ आर्थिक भार कस्टमर पर डाल रही है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि जनवरी 2022 में मारुति की कीमतों में वृद्धि की जाएगी । ये बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।

56

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बढ़ाए दाम
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने गुरुवार को कहा कि वह 1 जनवरी, 2022 से अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में दो प्रतिशत तक रेट बढ़ायेगी। कंपनी के मुताबिक कारों में नए फीचर ऐड करने से लागत बढ़ी है। कंपनी ने बुक हो चुकी कारों के रेट नहीं बढ़ायेगी। बता दें कि कंपनी के चुनिंदा मॉडलों को 4 महीने से अधिक समय से बुक किया जा चुका है। कंपनी के मुताबिक कारों की  कीमत में 2 फीसदी तक की वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी। 

66

ऑडी का भी कीमत बढ़ाने का ऐलान
जर्मनी की एक और लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) ने भी  गुरुवार को अपने पूरे मॉडल रेंज में कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी। मर्सिडीज की तरह ऑडी ने भी  दाम बढ़ाने की वजह नए फीचर्स, इनपुट और operating cost में बढ़ोतरी होना बताया है। 
ये भी पढ़ें-
Traffic rules तोड़ने के खिलाफ तकरीबन 8 करोड़ वाहन चालकों पर कार्रवाई, Accident की संख्या में आई
इस बेहद खूबसूरत Island पर बिताएं 7 दिन और 6 रातें, खर्च मात्र 20,740 रुपए
बस 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर! किराए पर ले सकते हैं बैटरी
Traffic Rules तोड़ने पर जब्त हो सकता है Driving Licence, कभी ना करें ये गल्तियां
Electric Cycle का बढ़ रहा क्रेज, 100 किमी का Mileage और 25 किमी प्रति घंटे की Top speed देती है ये साइकिल

Recommended Stories