Published : Nov 24, 2021, 06:56 PM ISTUpdated : Nov 24, 2021, 06:59 PM IST
ऑटो डेस्क । देश में कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की कीमतें स्थिर जरुर हैं, पर कुछ शहरों में अभी भी इसके दाम 100 रुपए के आसपास बने हुए हैं। वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढी है। वार्षिक आधार पर ईवी वाहनों में 220.7% की बंपर बढ़त दर्ज की गई है । देश में electric two wheelers की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी खोजखबर ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि साल 2022 में ईवी वाहनों का ही जोर रहेगा। वहीं कई स्टार्टअप कंपनियां ईवी मार्केट में अपने वाहन लॉंन्च कर रही हैं। नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ग्रेटा ने चार शानदार व्हीकल लॉन्च किए हैं। देखें इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत...
गुजरात की नई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric) ने चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए है। कंपनी के इन स्कूटर्स में Harper, Evespa, Glide, और Harper ZX शामिल हैं। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में डेटाइम रनिंग लाइट, ईबीएस, रिवर्स मोड, ATA सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट और एंटी-थेफ्ट अलार्म मिलता है।
25
Harper और Harper ZX में फ्रंट एप्रन, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल दिया गया है। बता दें कि Harper में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, वहीं Harper ZX में सिंगल हेडलैंप है।
35
Greta Electric कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देंगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 48 वॉल्ट/60 वॉल्ट को लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को ई-स्कूटर के लिए बैटरी पैक चुनने का विकल्प भी ऑफर किया है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर को 0 से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा।
45
Greta कंपनी के तीन स्कूटर के मॉडल्स में ( Harper, Evespa, और Harper ZX ) में ड्रम डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि Glide में डुअल डिस्क हाइड्रॉलिक ब्रेक्स का दिए गए हैं। सबी चारों इलेक्ट्रिक स्कूटर के 22 अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए गए हैं। स्कूटर्स के चारों मॉडल्स में डिफरेंट बॉडी स्टाइल दी गई है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.