Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, तीन माह में दूसरी बार बढ़ाए दाम, देखें पुरानी और नई रेट लिस्ट

ऑटो डेस्क । भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने घोषणा की है कि उसने भारतीय बाजार में अपने वाहनों की  कीमतों को फिर से तय किया है।  वहीं हीरो मोटर कॉर्प ने बाइक के फीचर में कोई फेरबदल नहीं किया है। अब आपको हीरो की बाइक खरीदने के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। देखें वाहनों की पुरानी और वर्तमान कीमतों का अंतर  ...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 11:10 AM IST / Updated: Sep 28 2021, 05:35 PM IST

18
Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, तीन माह में दूसरी बार बढ़ाए दाम, देखें पुरानी और नई रेट लिस्ट

Hero MotoCorp ने एक बार फिर वाहनों के दामों में वृद्धि कर दी है। कंपनी का कहना है कि नए रेट्स कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए पेश की गई हैं।  हीरो मोटोकॉर्प के अधिकांश वाहनों में ज्यादा फेरबदल नहीं किया गया है, वहीं XPulse 200 और 200T, और Xtreme 160R और 200S के रेट में कंपनी ने  अच्छा खासा इजाफा किया है। कंपनी ने स्प्लेंडर, पैशन प्रो सहित सभी गाड़ियों के रेट बढ़ा दिए हैं।

28

Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारत में Xpulse 200 और Xpulse 200T बाइक्स सहित अपनी पूरी लाइन-अप की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हीरो Xpulse 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,20,800 रुपये से बढ़कर अब 1,23,150 रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है। देश की सबसे सस्ती एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल 2,350 रुपये महंगी हो गई है। यही नहीं कंपनी ने Xpulse 200T की भी कीमत में भी इतनी ही बढ़ोतरी की है और अब इसकी कीमत 1,20,650 रुपये हो गई है। बता दें कि, अप्रैल 2021 के बाद से दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।

38

दोनों गाड़ियो में हैं शानदार फीचर्स

BS4 मॉडल की तरह, BS6 Hero Xpulse 200 में रेट्रो थीम दी गई है। इसमें राउंड LED हेडलैंप, विंडस्क्रीन, ऊंचा फ्रंट, सिंगल-पीस सीट जैसे कई फीचर्स मिलत हैं। । नए Xpulse 200 में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है। जबकि XPulse 200T BS6 में एक एलईडी हेडलाइट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

48

हीरो बाइक की अपडेटेड प्राइस लिस्ट
स्प्लेंडर आईस्मार्ट डिस्क/अलॉय की कीमत पहले  72,350 रुपए थी, अब भी इसकी कीमत 72,350 रुपए  है, 
स्प्लेंडर प्लस किक/ड्रम/अलॉय की कीमत 64,850 रुपए थी  अब भी इसकी कीमत 64,850 रुपए है,
 

58

हीरो बाइक की अपडेटेड प्राइस लिस्ट

स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट सेल्फ/ड्रम/अलॉय की कीमत पहले  67,260 रुपए थी, अब  68,860 रुपए हो गई है,
सुपर स्प्लेंडर ड्रम/अलॉय की कीमत पहले ये 72,600 रुपए थी, अब 73,900 रुपए हो गई है, 
सुपर स्प्लेंडर डिस्क/अलॉय की कीमत पहले ये 75,900 रुपए थी, अब 77,600 रुपए हो गई है, 

68

हीरो बाइक की अपडेटेड प्राइस लिस्ट
स्प्लेंडर प्लस सेल्फ/ड्रम/अलॉय/i3S की कीमत पहले ये 67,210 रुपए थी, अब 68,360 रुपए हो गई है, 
स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन वेरिएंट की कीमत पहले 70,710 रुपए थी, अब 70,710 रुपए हो गई है, 
 

78

हीरो बाइक की अपडेटेड प्राइस लिस्ट
स्प्लेंडर आईस्मार्ट ड्रम/अलॉय की कीमत  68,650 रुपए थी जो अब 69,650 रुपए हो गई है, 
स्प्लेंडर प्लस सेल्फ/ड्रम/अलॉय की कीमत 66,050 रुपए थी अब 67,160 रुपए हो गई है,
 

88

Hero MotoCorp ने बीते तीन महीने में दूसरा बार कीमतों में बढ़ोतरी की है । गाड़ियों में कोई बदलाव भी नहीं किया गया है। वहीं कंपनी की निर्माण लागत में भी कोई अंतर नहीं आया है, ऐसे में ग्राहकों को कंपनी ने बड़ा झटका दिया है। 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos