Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 120 रुपए लीटर को कर गया क्रॉस

ऑटो डेस्क, Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी हुई।  अक्टूबर महीने की अंतिम तारीख को भी पेट्रोल और डीजल  के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर फिर बढ़ाए गए हैं। देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम अपने ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल  सबसे ज्यादा मंहगा है। यहां अधिकतर स्थानों पर पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर को क्रॉस कर गया है। वहीं देश के इस स्थान पर पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 8:00 AM IST / Updated: Oct 31 2021, 11:23 PM IST

16
Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 120 रुपए लीटर को कर गया क्रॉस

आज सुबह यानि 31 अक्टूबर को जारी किए गए रेट के मुताबिक पेट्रोलयम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। दिल्ली में अब पेट्रोल 109.34 रुपये प्रति लीटर के पर पहुंच गया है। मुंबई में यह अब 115.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। ( फाइल फोटो)

26

पेट्रोल पर  सबसे ज्यादा टैक्स वसूलती है शिवराज सरकार 
मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक टैक्स वसूलती है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके बालाघाट में  पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। मध्यप्रदेश के  रीवा, शहडोल, पन्ना, सतना, छिंदवाड़ा में भी पेट्रोल 120 रुपए को पार कर गया है। मध्यप्रदेश में डीजल भी सैकड़ा पार कर चुका है। राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.07 रुपए है, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 107.50 रुपए है।

36

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी पेट्रोल 120 रुपए से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है। वहीं गंगानगर में पेट्रोल 121.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 112.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।  सीमावर्ती इलाका होने की वजह से राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल हमेशा सबसे अधिक महंगा होता है।  
 

46

देश के अधिकतर राज्यों में 110 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल
देश के 29 राज्यों में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर के आसपास पहुंच गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। वहीं उत्तर प्रदेश, दमन और दीव, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुच्चेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय, दादरा और नगर हवेली में पेट्रोल 110 रुपए के आसपास पहुंच गया है।( फाइल फोटो)

56

हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
 अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं।

66

आज आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए देख सकते हैं।  इंडियन ऑयल की वेबसाइट हर दिन ईधन तेल के रेट अपडेट करती है। इसके लिए आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज  करना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, अपने शहर का कोड देखने के लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today : आज फिर बढ़े दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल 120 रुपए लीटर को कर गया क्रॉस
Mahindra XUV700 की शुरू हुई डिलीवरी, सबसे पहले इस शख्स को सौंपी Javelin Edition की चाबी
कभी नहीं होगा गाड़ी का टायर पंक्चर, बस इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे बढ़ाएं वाहन के पहियों की उम्र
18 साल के हो गए हों तो बस इतने खर्च में घर बैठे बनवाएं लायसेंस, देखें पूरी प्रोसेस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos