इंटीरियर ऐसा कि बस देखते रह जाओ
Toyota Land Cruiser SUV में बैठने पर बेहद लग्जरी फील होता है। गाड़ी में न्यू डिजाइन कॉम्बीमीटर और सेंटर कंसोल दिया गया है। इसकी सिटिंग बहुत आरामदायक है। इसमें प्रापर वेंटिलेशन दिया गया है। इसका एयरकंडीशनर हीटिंग कोप्रॉपर मेंनटेन करता है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ी विंडो, न्यू इंटीरियर कलर, अंदर की तरफ पेंटेड डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और 9-इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। टोयोटा लैंड क्रूजर से चारों तरफ के अलावा गाड़ी की नीचे का व्यू भी देख सकते हैं।