ऑटो डेस्क । देश में सब-कॉम्पैक्ट कारों की तेजी से मांग बढ़ी है। मारुति का तो जैसे इस सेंगमेंट में एकाधिकार है। वहीं दूसरी कंपनियां भी धीरे-धीरे एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। रेनो (Renault), टाटा मोटर्स (Tata Motors), निसान (Nissan), महिंद्रा एंड महिंदा (Mahindra and Mahindra ) होंडा (HONDA) जैसी समेत अन्य कंपनियां अपने एसयूवी लेकर आ रहे हैं। वहीं 5.5 से 8 लाख रुपये की रेंज में (SUV Under 8 Lakh Rupees) में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो रेनो कंपनी की शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को घर ला सकते हैं। देखें इसके RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ जैसे 5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स की क्या ही कीमत...