Renault Kiger कारों के इन 23 वेरिएंट्स की है जबरदस्त डिमांड, कीमत इतनी कम की आप भी कर देंगे बुक

ऑटो डेस्क । देश में सब-कॉम्पैक्ट कारों की तेजी से मांग बढ़ी है। मारुति का तो जैसे इस सेंगमेंट में एकाधिकार है। वहीं दूसरी कंपनियां भी धीरे-धीरे  एसयूवी (Compact SUV) सेगमेंट में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। रेनो (Renault), टाटा मोटर्स (Tata Motors), निसान (Nissan), महिंद्रा एंड महिंदा (Mahindra and Mahindra ) होंडा (HONDA) जैसी समेत अन्य कंपनियां अपने एसयूवी लेकर आ रहे हैं। वहीं 5.5 से 8 लाख रुपये की रेंज में (SUV Under 8 Lakh Rupees) में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो रेनो कंपनी की शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनो काइगर (Renault Kiger) को घर ला सकते हैं। देखें इसके RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ जैसे 5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स की क्या ही कीमत...

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2021 7:51 AM IST / Updated: Nov 15 2021, 04:41 PM IST
17
Renault Kiger  कारों के इन 23 वेरिएंट्स की है जबरदस्त डिमांड, कीमत इतनी कम की आप भी कर देंगे बुक

5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स मौजूद
देश में रेनो काइगर को RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ जैसे 5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स मौजूद हैं।  इस 5 सीटर एसयूवी में 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। रेनो काइगर (Renault Kiger) की देश में खासी डिमांड भी है। 

27

रेनो काइगर (Renault Kiger) में मिलते हैं शानदार फीचर्स
 रेनो काइगर में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस काइगर की माइलेज 20 kmpl तक की है। भारत में Renault Kiger की बड़ी रेंज मौजूद है। इसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 8.07  लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। 

37

रेनो काइगर की जमकर होती है सेल
देश में रेनो काइगर के बेस मॉडल Renault Kiger RXE Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरु होती है। यदि आप  Renault Kiger RXL Manual Petrol वेरिएंट खरीदना चाहें तो इसके लिए आपको  6.54 लाख रुपये चुकाने होंगे। Renault Kiger RXT Manual Petrol वेरिएंट का प्राइज 7.02 लाख रुपये है। 

47

Renault Kiger RXL AMT Automatic Petrol वेरिएंट के खरीदने के लिए 7.04 लाख रुपये कीमत चुकानी होगी। Renault Kiger RXT DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.22 लाख रुपये है। वहीं Renault Kiger RXT Opt Manual Petrol वेरिएंट की प्राइज कंपनी  7.37 Lakh लाख रुपये तय की है। ( फाइल फोटो)

57

Renault Kiger RXT AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 7.52 लाख रुपये
Renault Kiger RXT AMT Petrol वेरिएंट खरीदने की योजना यदि आप बना रहे हैं तो आपको इसके लिए 7.52 लाख रुपये अदा करने होंगे।  Renault Kiger RXT Opt DT Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपये है। वहीं Renault Kiger RXT AMT DT Petrol वेरिएंट की कीमत दिल्ली के किस शो रूम में 7.72 लाख रुपये है। वहीं Renault Kiger RXT AMT Opt Petrol वेरिएंट की कीमत 7.87 लाख रुपये तय की गई है। ( फाइल फोटो)

67

Renault Kiger RXT AMT Opt DT Petrol की कीमत 8.07 लाख रुपये
Renault Kiger RXZ Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 7.91 लाख रुपये है। यदि आप इस समय Renault Kiger RXT AMT Opt DT Petrol वेरिएंट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको  8.07 लाख रुपये चुकाने होंगे। 

77

दिवाली सीजन पर कंपनी ने अपने कई मॉडल पर बेहतरीन ऑफर दिए थे। कुछ मॉडल पर ये छूट अभी भी दी जा रही है। कंपनी ने अलग-अलग मॉडल पर ये ऑफर दिए हैं। देश के विभिन्न शो रुम, और कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर सभी ऑफर देखे जा सकते हैं।  ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
HONDA ने नई CB150X एडवेंचर टूरर बाइक की लॉन्च, लड़ाकू विमान जैसा लुक, दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स का है तालमेल
Ola Electric Bikes : स्कूटर के बाद अब धांसू बाइक लाने की तैयारी कर रही ओला, CEO भाविश अग्रवाल ने किया Confirm
Precautions while Driving : Bike हो या Car ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा
एक और Start-up company ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, आपके लिए ये हैं Best option
GIIAS 2021: All New Ertiga का नया अवतार, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MPV Car,

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos