बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से मशहूर हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) का एक MMS पिछले साल 12 अगस्त को वायरल हुआ था। इस MMS के बाद हर तरफ बस त्रिशा कर मधु की ही चर्चा हो रही थी। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद लोग एक्ट्रेस को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स भी कर रहे थे। बाद में त्रिशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई भी दी थी। वैसे, त्रिशा कर मधु अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें मौजूद हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 9:36 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 02:06 PM IST
17
बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से मशहूर हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

बता दें कि MMS कांड के बाद पॉपुलर हुईं त्रिशा कर मधु के इंस्टाग्राम पर 3.55 लाख फॉलोअर्स हैं। त्रिशा का जन्म कोलकाता में हुआ। उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है। 2001 में त्रिशाकर मधु ने मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।

27

त्रिशा कर मधु इन दिनों आशी तिवारी (Ashi Tiwari) के साथ फिल्म 'नमक हराम' (Namak Haraam) की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म का मुहूर्त शॉट कुछ दिनों पहले रखा गया था। इस दौरान त्रिशा मांग में सिंदूर लगाए नजर आई थीं। 

37

जब त्रिशा कर मधु से उनकी मांग में सिंदूर को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने सीक्रेट वेडिंग कर ली है, तो एक्ट्रेस ने कहा- जब मैं शादी करूंगी तो सबको पता चल जाएगा। गुपचुप तरीके से ये काम नहीं करूंगी। फिलहाल, मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है। मैं फिल्म 'नमक हराम' में शादीशुदा औरत का रोल कर रही हूं।

47

बता दें कि MMS वायरल होने के बाद त्रिशा कर मधु एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज भी शूट किए हैं। MMS कांड ने एक्ट्रेस को भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिला दी है। 

57

MMS वायरल होने के बाद त्रिशा ने अपनी सफाई में कहा था कि वो वीडियो जो बना है वो 4 साल पुराना है। वो मेरा बचपना था, जब हम दोनों ने वीडियो बनाया था और आप लोग मुझे बोल रहे हो कि मैंने ऐसा फेमस होने के लिए किया है। अगर मुझे फेमस होना होता तो ये तब करती जब मुझे कोई जानता भी नहीं था। 

67

त्रिशा कर मधु ने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। पढ़ाई के दौरान वह क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया। उन्होंने 'हम हैं हिंदुस्तानी' सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। 

77

त्रिशा कर मधु ने 1999 में तमिल फिल्म 'जोड़ी' से फिल्मी करियर की शुरुआत की। त्रिशा कर मधु ने दुलहिन गंगा पार के, जानी दुश्मन और मुकद्दर जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू और राकेश मिश्रा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। इसके अलावा भोजपुरी गाने 'ए दूल्हा महाराज' भी किया है।  

ये भी पढ़ें :
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

18 साल छोटी Russian लड़की से राहुल महाजन ने की है तीसरी शादी, कभी अपनी मां से करवाना चाहती थी पति का रिश्ता

Kareena Kapoor के बेटे की तरह Shilpa Shetty की बेटी भी करने लगी ये काम, देख छूटी एक्ट्रेस की हंसी

18 महीने में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई Priyanka Chopra की जेठानी, बिकिनी पहन पति के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos