Published : Sep 20, 2021, 05:10 PM ISTUpdated : Sep 20, 2021, 05:19 PM IST
मुजफ्फरपुर (बिहार). पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी व्रत-उपवास रखती है, समय आने पर अपने प्राण तक तक दे देती है। लेकिन बिहार के मुजफ्फपुर से एक ऐसी चौंकाने वाली (shocking crime) वारदात सामने आई है। जो पत्नी जैसे पवित्र शब्द को कलंकित करती है। जहां महिला ने पहले तो पति को धोखा दिया। फिर उसकी हत्या कर शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगाने लगी। पढ़िए क्रूर पत्नी का खौफनाक कांड...
दरअसल, पत्नी की क्रूरता की हद पार कर देने वाली यह वारदात मुजफ्फपुर जिले के सिकंदरपुर ओपी इलाके में घटी। जहां राधा नाम की महिला ने अपने पति राकेश साहनी की प्रेमी और बहन-बहनोई के साथ मिलकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
25
बता दें कि आरोपी महिला ने पहले पति की हत्या कर शव के 8 से 10 टुकड़े किए। इसके बाद इन टुकड़ों को एक ड्रम में भरकर घर में छिपा दिए। फिर इनको गलानेके लिए उसने तेजाब-नमक और केमिकल का इंतजाम किया। ताकि सारे सबूतों को आसानी से मिटा सके।
35
महिला ने पति के शव के टुकड़ों को गलाने के लिए तेजाब-नमक और केमिकल का छिड़काब किया। लेकिन इसी दौरान अचानक ड्रम में बड़ा केमिकल धमाका हो गया। जिसके आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस तरह से पूरा मामला सामने आ गया। पड़ोसियों ने पुलिस मामले की जानकारी देकर बुलाया।
45
मृतक राकेश के भाई दिनेश सहनी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई दिल्ली में रहता था। वह करीब 6 दिन पहले ही घर आया हुआ था। इसी बीच राधा और उसके प्रेमी सुभाष के बीच संबंध बन गए। दोनों ने मिलकर भाई की हत्या कर दी। दिनेश ने आरोपी महिला राधा, उसके प्रेमी सुभाष सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
55
वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक राकेश बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध रुप से शराब बेच रहा था। उसकी इस काम में मदद सुभाष करता था। वह किसी भी समय घर आता-जाता था। इसी बीच राधा और सुभाष के बीच संबंध बन गए। फिर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।