सुशांत की संपत्ति कितनी है, जिसे लेकर पिता ने कहा, मैं इसका वारिस, फिर दी एक चेतावनी

Published : Aug 20, 2020, 06:13 PM ISTUpdated : Aug 20, 2020, 07:09 PM IST

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पिता केके सिंह ने उनकी संपत्ति पर अपना दावा किया है। बता दें कि सुशांत सेलेब्रिटीज की तरह भी मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में आलीशान घर में रहते थे। उन्‍हें कारों और बाइक्‍स का भी काफी शौक था। इसलिए उनके पास कारों की पूरी फ्लीट थी। उनकी हर फिल्‍म कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही थी। ऐसे में उनकी फीस भी लगातार बढ़ती जा रही थी।

PREV
15
सुशांत की संपत्ति कितनी है, जिसे लेकर पिता ने कहा, मैं इसका वारिस, फिर दी एक चेतावनी
 मीडिया को जारी बयान में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह कहा है कि मैं बेटे का कानूनी रूप से वारिस हूं। उसने अपनी जिंदगी में जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल को रखा था और उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस होने के कारण मैं उनकी सेवाएं समाप्त करता हूं। बिना मेरी सहमित के कोई भी वकील, सीए या अन्य को उनकी संपत्ति पर रिप्रजेंट करने का हक नहीं होगा।
25

सुशांत सिंह राजपूत एक फिल्‍म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये लेते थे। वहीं, विज्ञापन के लिए 1 करोड़ रुपये तक लेते थे।। अकेले फिल्‍म एमएस धोनी ने करीब 220 करोड़ की कमाई की थी। 

35

सुशांत सिंह राजपूत ने कई रीयल एस्‍टेट प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया था। उनकी कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से कुछ ज्‍यादा थी। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्‍मों, विज्ञापनों और निवेश के जरिये करोड़ों की कमाई की थी।

45


बिहार के पटना में 21 जनवरी 1986 को जन्‍मे सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर 2013 में शुरू किया था। उन्‍हें 2013 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्‍म 'काई पो छे' से शानदार एक्‍टर के तौर पर पहचान मिल गई थी। 

55


सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में भी काफी तेज थे। उन्‍होंने फिजिक्‍स का नेशनल ओलंपियाड भी जीता था। एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग के तीन साल की पढ़ाई ही पूरी की थी। वह दिल्‍ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे थे।

Recommended Stories