पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। 'तीसरा मोर्चा'का रंग-रुप क्या होगा, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। तस्वीर साफ है, चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच ही लड़ाई होगी। अब बात यह कि दोनों गठबंधनों में जिन दलों को भाव नहीं मिलेगा, उन्हें अपनी साख बचाने के लिए 'तीसरा मोर्चा' में ठौर तलाशनी ही होगी। वहीं, इन सब के बीच पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को सीएम पद के लिए प्रमोट कर पब्लिक के बीच उतर गई हैं। एक साथ सभी अखबारों में विज्ञापन जारी कर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी। इस विज्ञापन में युवती ने बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा से पहले खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।