कौन हैं पुष्पम प्रिया जो खुद को बता रही हैं CM पद की दावेदार? कोरोना के बीच कैसे होंगे बिहार में चुनाव

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। 'तीसरा मोर्चा'का रंग-रुप क्या होगा, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। तस्वीर साफ है, चुनाव में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच ही लड़ाई होगी। अब बात यह कि दोनों गठबंधनों में जिन दलों को भाव नहीं मिलेगा, उन्‍हें अपनी साख बचाने के लिए 'तीसरा मोर्चा' में ठौर तलाशनी ही होगी। वहीं, इन सब के बीच पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को सीएम पद के लिए प्रमोट कर पब्लिक के बीच उतर गई हैं। एक साथ सभी अखबारों में विज्ञापन जारी कर  राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी। इस विज्ञापन में युवती ने बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा से पहले खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2020 11:10 AM IST / Updated: Oct 15 2020, 11:51 AM IST
111
कौन हैं पुष्पम प्रिया जो खुद को बता रही हैं CM पद की दावेदार? कोरोना के बीच कैसे होंगे बिहार में चुनाव


पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन में रहती थी। वह जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं। हालांकि एक टीवी चैनल से बातचीत में पुष्पम के पिता और जद(यु) नेता बिनोद चौधरी ने कहा कि पुष्पम बालिग लड़की है। अपने फैसले ले सकती है और उसने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही मंत्री रहूंगा।
 

211


पुष्पम प्रिया चौधरी लंदन में रहती थी। वह जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं। हालांकि एक टीवी चैनल से बातचीत में पुष्पम के पिता और जद(यु) नेता बिनोद चौधरी ने कहा कि पुष्पम बालिग लड़की है। अपने फैसले ले सकती है और उसने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही मंत्री रहूंगा।

311


पुष्पम ने नई राजनीतिक पार्टी 'प्लूरल्स' बनाया है। वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी और उनके साथ कौन-कौन से नेता शामिल है इसकी कोई जानकारी उनकी तरफ से नहीं दी गई है। 

411


पुष्पम ने हाल ही में सभी अखबारों में विज्ञापन में दिया था, जिसके बाद राजनीति गलियारे में हलचल पैदा हो गई थी, विज्ञापन में लिखा है जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म सही है।

511


पुष्पम के ट्विटर डीटेल के अनुसार उन्होंने इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज और लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है।

611


दूसरी ओर केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह निर्देश जारी कर दिया है कि किसी भी पोलिंग स्टेशन पर 1000 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। जब मतदान होगा तो केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश मसलन सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन के साथ ही अन्य सावधानियों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
 

711


केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह निर्देश जारी कर दिया है कि किसी भी पोलिंग स्टेशन पर 1000 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। जब मतदान होगा तो केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश मसलन सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन के साथ ही अन्य सावधानियों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

811


अब 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और जो होम आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन में है ऐसे लोगों के द्वारा मतदान किया जा सके इसके लिए पोस्टल बैलट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
 

911


अभी तक सिर्फ 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और चुनाव के दौरान जरूरी सेवा में लगे लोगों के लिए ही पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई थी। लेकिन, कोरोना काल में अब 65 साल से उम्र से ज़्यादा और होम क्वारंटाइन में रह रहे के लोगों को भी पोस्टल बैलट इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाएगी।
 

1011


केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार के चुनाव आयुक्त से कहा है कि वह राज्य की पार्टियों के साथ बैठक का चर्चा करें कि कोरोना के माहौल में चुनाव कैसे संपन्न कराया जा सकता है। इस बैठक के दौरान केंद्र चुनाव आयोग ने चुनाव को कैसे संपन्न कराना है उसको लेकर जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उन पर भी चर्चा होगी।
 

1111


बिहार की 243 सदस्य विधान सभा का कार्यकाल 29 नवंबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्तों में या नवंबर के शुरुआती हफ्तों में बिहार में चुनाव करवाए जा सकते हैं। लेकिन, जिस तरह से देश इस वक्त कोरोना काल से गुजर रहा है इससे बिहार चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos