Akshay Kumar Remake Movies: बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शनिवार को अपनी फिल्म कठपुतली (Cutputlli) का ट्रेलर रिलीज किया। ये 2018 में आई तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद यह कहा जा रहा है कि अब अक्षय को अपनी डूबती नैया बचाने के लिए रीमेक का सहारा बचा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले भी अक्षय साउथ की 8 सुपरहिट रीमेक मूवीज में काम चुके हैं, जिसमें से करीब 5 फिल्म हिट साबित हुई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कठपुतली क्या कमाल दिखाती है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म सेल्फी भी साउथ फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है। वहीं, वे सोरारई पोट्रु के रीमेक में भी नजर आएंगे। नीचे देखें अक्षय कौन-सी साउथ फिल्मों के रीमेक में काम किया और फिल्मों का बॉक्स ऑफिस का क्या हाल रहा...
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता लीड रोल में है। फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया और इसके प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं।
29
2000 में आई अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग का हिंदी रीमेक थी। इस कॉमेडी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.5 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में सुनील शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में थे।
39
2007 में आई फिल्म भूल भुलैया सुपरहिट फिल्म मानचित्रथाजु का हिंदी रीमेक थी। फिल्म हिट रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, अमीषा पटेल, राजपाल यादव, शाइनी आहूजा लीड रोल में थे।
49
2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था। सोनाक्षी सिन्हा के साथ वाली इस फिल्म ने 281 करोड़ रुपए कमाए थे। यह तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रमार्कुदु की हिंदी रीमेक थी।
59
2013 में आई फिल्म बॉस हिट तो नहीं रही लेकिन मूवी का बिजनेस अच्छा रहा। फिल्म ने करीब 85 करोड़ रुपए कमाए। बता दें कि साउथ फिल्म पोक्किरी राजा का रीमेक थी। फिल्म में अक्षय के साथ मिथुन चक्रवर्ती, रोनित रॉय और डैनी थे।
69
2015 में आई फिल्म गब्बर इज बैक भी हिट साबित हुई। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ श्रुति हासन और करीना कपूर लीड रोल में थे। फिल्म ने 136 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यह साउथ फिल्म रमन्ना का हिंदी रीमेक थी।
79
2018 में आई अक्षय कुमार-सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हॉलिडे ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने 170 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी थुप्पक्की का हिंदी रीमेक थी।
89
2020 में आई अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी कंचना का रीमेक थी। कियारा अडवाणी के साथ वाली यह फिल्म कोरोना काम में ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
99
इस साल 2022 में आई फिल्म बच्चन पांडे तमिल ब्लॉकबस्टर जिगरथंडा का रीमेक थी। हालांकि, कृति सेनन और अरशद वारसी के साथ वाली यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 73,11 करोड़ रुपए कमाए।