अक्षय-सलमान-टाइगर और इनका BOX OFFICE पर डब्बा गोल, मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानकर सभी शॉक्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह चलन है कि स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए मोटी रकम वसूल करते है। लेकिन इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड औंधे मुंह गिरा। इस साल के 9 महीने गुजर चुके है और महज 2-3 फिल्में ही ऐसी है, जिसने अच्छी कमाई की हो। इस साल तो इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज तक अपनी फिल्में नहीं चला पाए। और यहीं वजह है कि इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ। लेकिन इसी जो खबर सामने आ रही है उसे जानकर सभी शॉक्ड है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) से लेकर सलमान खान (Salman Khan), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सहित कई सेलेब्स ने अपनी फीस में कटौती कर दी है। दरअसल, जिन स्टार्स ने अपनी फीस घटाई है, इस साल वे बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाए। नीच पढ़ें किन-किन स्टार्स ने अपनी फीस घटाई है...

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 30 2022, 07:30 AM IST
18
अक्षय-सलमान-टाइगर और इनका BOX OFFICE पर डब्बा गोल, मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानकर सभी शॉक्ड

कहा जा रहा है कि सलमान खान ने अपने करीबी दोस्त निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए अपनी फीस में 15 फीसदी कटौती की। रिपोर्ट्स की मानें तो अब वे 150 करोड़ रुपए के बजाए 125 करोड़ रुपए में फिल्म करने के लिए तैयार हो गए।

28

रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर श्रॉफ से उनकी आने वाली फिल्में गणपत और बड़े मियां छोटे मियां के लिए मेकर्स ने करीब 50 प्रतिशत फीस में कटौती करने को कहा है और वे मान भी गए है।

38

बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन जैसी फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार कथित तौर पर बड़े मियां छोटे मियां के लिए अपनी फीस कम करने को राजी हो गए है। 
 

48

अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी के आयुष्मान खुराना ने इस साल अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी सहित दो बैक-टू-बैक फ्लॉप दी। अब उन्होंने अपनी फीस 25 करोड़ से घटाकर 15 करोड़ कर ली है।

58

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने फिल्म शहजादा के लिए 35 करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन निर्माताओं ने इतनी फीस देने से इनकार कर दिया तो मजबूरन कार्तिक को अपनी फीस कम करनी पड़ी।

68

फिल्म 83 और जयेशभाई जोरदार के फ्लॉप होने के बाद रणवीर सिंह ने अपनी फीस का कुछ हिस्सा कम करने का फैसला लिया है। 

78

जर्सी की हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर को 31 करोड़ रुपए मिले, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब उन्होंने अपीन फीस में 8 करोड़ रुपए कम करने का फैसला किया।

88

कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अब अपनी फीस कम करने को तैयार हो गए है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा है कि वे लो बजट की फिल्में भी करने को तैयार है।

 

ये भी पढ़ें
दादी को खोने के गम में खूब रोई महेश बाबू की बेटी, ये CELEBS पहुंचे एक्टर की मां के अंतिम संस्कार में

पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी

ऐश्वर्या राय के दुश्मनों की लिस्ट में है दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, इन 3 हीरोइनों से भी नहीं बनती बच्चन बहू की

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos