मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1983 में आई फिल्म पेंटर बाबू से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान इसी साल आई फिल्म हीरो से मिली। उन्होंने हीरो, दामिनी, घर परिवार, विजय, गंगा जमुना सरस्वती, बीस साल बाद, जुर्म, शहंशाह, घायल, घातक, घर हो तो ऐसा, डकैत, मेरा जवाब जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी और उनके दो बच्चे हैं।