23 साल की अनन्या पांडे का Shocking खुलासा , बोलीं- लोग मुझसे इस तरह की मांग करते थे

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का कहना है कि करियर की शुरुआत में उन्हें कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा है। उनके मुताबिक़, लोग उनके ब्रेस्ट के साइज  को लेकर कमेंट किया करते थे। 23 साल की अनन्या ने यह खुलासा हाल ही में बियर बाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर अहलुवालिया के शो 'द रणवीर शो' पर किया। नीचे स्लाइड्स में जानिए आखिर अनन्या पांडे से उनके ब्रेस्ट को लेकर कैसे कमेंट करते थे लोग...

Gagan Gurjar | Published : Jun 2, 2022 6:59 AM IST / Updated: Jun 02 2022, 01:27 PM IST
19
 23 साल की अनन्या पांडे  का Shocking खुलासा , बोलीं- लोग मुझसे इस तरह की मांग करते थे

अनन्या की मानें तो उनके लिए इस तरह के कमेंट बहुत दर्दनाक थे। वे बताती हैं, "जैसे ही मैंने काम करना शुरू किया, लोग कहने लगे कि आपको यह ठीक करना चाहिए, आपको वह ठीक करना चाहिए। मसलन, मुझे ब्रेस्ट पर काम करने के लिए कहा गया। मेरे चेहरे पर कुछ ठीक करने को कहा गया।"

29

अनन्या आगे कहती हैं, "यह सीधे तौर पर नहीं कहा गया था, बल्कि ऐसे शब्दों में कहा गया था, जिन्हें हम आमतौर पर इस्तेमाल नहीं करते हैं। वे कहते थे- कुछ और भरो, कुछ वजन लाओ।"

39

अनन्या ने आगे लोगों पर चुटकी ली और कहा, "क्या लोग सिर्फ इसी बात की परवाह करते हैं? क्या मैं इसी में सिमटकर रह गई हूं? क्या मेरी कमर और मेरे सीने के साइज से ऊपर मुझमें कुछ और नहीं है। किसी के साथ सबसे बुरी बात होती है, उसे उसके शरीर से जज करना।"

49

हाल ही में अनन्या पांडे तब चर्चा में रही थीं, जब NCB की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में चार्जशीट फाइल करते हुए उन्हें क्लीन चिट दी थी। 

59

चार्जशीट में अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान लिया गया बयान भी शामिल किया गया  है। उन्होंने इसमें आर्यन के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की थी। 

69

आर्यन ने कथिततौर पर NCB को दिए स्टेटमेंट में कहा था कि अनन्या ने अपनी छोटी बहन से वीड लेकर उन्हें दी थी। आर्यन के मुताबिक़, जब अनन्या ने अपनी 15-16 साल की बहन को वीड लेते हुए पकड़ लिया था तो उन्होंने वह वीड उन्हें नष्ट करने को दी थी, क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उनके पैरेंट्स को यह पता चले। साथ ही वे अपनी बहन को इस लत से बचाना चाहती थीं।

79

अनन्या ने आर्यन के बयान को गलत बताया और कहा था कि वे नहीं जानतीं कि आखिर वह झूठ क्यों बोल रहे  हैं। अनन्या ने यह भी कहा था कि वे 2019 तक आर्यन की दोस्त थीं। लेकिन इसके बाद दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए और उनके बीच दूरियां आ गईं। अनन्या ने यह भी माना था कि अब भी कई मौकों पर आर्यन और उनके बीच बात होती है। 

89

अनन्या ने NCB को दिए अपने बयान में कहा था, "मैं स्पस्ट करना चाहती हूं कि मैंने कभी किसी को कोई ड्रग्स नहीं दी। मैंने किसी को कभी कोई ड्रग्स या कॉन्ट्राबैंड ऑफर नहीं की। मैंने इसके लिए किसी को कभी भुगतान भी नहीं किया। मैं ड्रग्स की डिलीवरी या पैडलिंग के धंधे में नहीं हूं। मैं किसी ड्रग डीलर को नहीं जानती।"

99

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या को पिछली बार दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'गहराइयां' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'लाइगर' है, जिसमें वे साउथ इंडियन सिनेमा के सेंसेशन विजय देवरकोंडा के अपोजिट नज़र आएंगी।

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj : रिलीज से पहले ही दो जगह बैन हुई अक्षय कुमार की फिल्म

एक्ट्रेस के निधन पर संजय दत्त की मां ने कहा था- 'मौत मुबारक हो', जानिए आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह?

Sidhu Moose wala की मौत से चंद मिनट पहले का VIDEO वायरल, दो कारों ने सड़क पर किया था उनकी SUV का पीछा

KGF Chapter 2 अब OTT पर आ रही, जानिए किस तारीख से कहां देख सकेंगे

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos