टीवी होस्ट और सिंगर आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर कदम रखा था, जो हिट रही थी। इसके बाद उनकी 15 अन्य फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं, जिनमें से 8 (दम लगा के हईशा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला) सफल रहीं। बाकी 7 (नौटंकी साला, बेवकूफियां, हवाईजादा, मेरी प्यार बिंदु, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, अनेक और डॉक्टर जी) फ्लॉप और एवरेज से नीचे सिमट गईं। उनकी एक अन्य फ़िल्म 'गुलाबो सिताबो' OTT पर आई थी, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था।