कौन हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'Cuttputlli' के मेन विलेन? जानिए आखिर क्या है उनका कनाडा कनेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli) को लेकर चर्चा में हैं, जो पिछले दिनों ही OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार, सरगुन मेहता, रकुल प्रीत सिंह और चंद्रचूड़ सिंह की एक्टिंग की तारीफ़ तो हो ही रही है, साथ ही इसके विलेन क्रिस्टोफर की भी खूब सराहना हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस्टोफर का किरदार किसने निभाया है। नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं विलेन के बारे में सबकुछ....

Gagan Gurjar | Published : Sep 5, 2022 2:28 PM IST
18
 कौन हैं अक्षय कुमार की फिल्म 'Cuttputlli' के मेन विलेन? जानिए आखिर क्या है उनका कनाडा कनेक्शन

फिल्म 'कठपुतली' में सीरियल किलर क्रिस्टोफर का किरदार  जिसने निभाया है, उनका असली नाम है जोशुआ लीक्लैर।

28

जोशुआ लीक्लैर कनाडा के रहने वाले हैं और उन्होंने टीवी सीरीज '101 Dalmatian Street' और 'Matilda' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

38

जोशुआ लीक्लैर ना केवल अभिनेता हैं, बल्कि वे जाने-माने योग टीचर भी हैं। अगर जोशुआ की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखें तो पाते हैं कि वे द यूके योगा कलेक्टिव में योग सिखाते हैं।

48

एक्टर और योग टीचर के अलावा वे सिंगर भी है और काफी अच्छा गाते हैं। बताया जाता है कि उन्हें उनके गानों की वजह से ही पहचान मिली है।

58

जोशुआ लीक्लैर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने योगा सेशंस के वीडियो साझा करते रहते हैं।

68

'कठपुतली' के क्रिस्टोफर यानी लीक्लैर जोशुआ के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि वे काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं।

78

'कठपुतली' में जोशुआ के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में उन्होंने क्रिस्टोफर और उनकी मां का रोल निभाया है।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos