फिल्म में एक सीन है, जहां ओम (शाहरुख खान) शांति प्रिया (दीपिका पादुकोण) को आग से बचाता है। इस सीन का आइडिया फिल्म मदर इंडिया से लिया गया था जिसमें सुनील दत्त साहब नरगिस को आग से बचाते हैं। वहीं, फिल्म में एक सीन है, जहां एक्टर शेर से लड़ रहा है। इस सीन में नकली शेर का इस्तेमाल किया गया था और यह आइडिया फराह को उनके भाई साजिद खान ने दिया था।