जब Farah खान ने Shahrukh khan से सरेआम मंगवाई माफी, Deepika Padukone की इस चीज से भी हुई थीं बेहद नाराज

मुंबई। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) 57 साल की हो गई हैं। 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में जन्मी फराह खान ने बतौर एक्ट्रेस करियर की शुरुआत फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch hota hai) से की थी। इस मूवी में उन्होंने कैमियो रोल किया था। बाद में फराह ने 2004 में फिल्म 'मैं हूं ना' में बतौर डायरेक्टर काम किया। इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म में 'पप्पू मास्टर' का किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े ने शूटिंग के दिनों का एक किस्सा याद करते हुए मजेदार वाकया सुनाया था। जब शाहरुख खान पर भड़क उठी थीं फराह खान.. 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 8:44 AM IST / Updated: Jan 09 2022, 02:16 PM IST
17
जब Farah खान ने Shahrukh khan से सरेआम मंगवाई माफी, Deepika Padukone की इस चीज से भी हुई थीं बेहद नाराज

एक इंटरव्यू के दौरान श्रेयस तलपड़े ने सेट पर हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shahrukh khan) शूटिंग के पहले दिन ही देर से आए थे, जिसके बाद फराह खान उन पर भड़क उठी थीं। 

27

इतना ही नहीं, फराह खान ने शाहरुख (Shahrukh khan) को सबके सामने जमकर फटकार लगाई और कहा कि वो उनसे बेहद निराश हैं कि उन्होंने सभी को इंतजार कराया। बाद में शाहरुख खान को फराह खान और वहां मौजूद पूरी टीम से माफी मांगनी पड़ी थी। 

37

श्रेयस के मुताबिक, मुझे याद है कि वो उस दिन शाहरुख खान (Shahrukh khan) देर से 10 बजे सेट पर पहुंचे, जिससे फराह काफी नराज हुईं। फराह ने शाहरुख खान से कहा कि उनकी वजह से पूरी टीम उनका इंतजार कर रही है। हालांकि शाहरुख ने कहा था- कल तुम सब 10 बजे ही आना और अगले दिन मैं सुबह 9 बजे आऊंगा और 10 बजे तक रेडी हो जाऊंगा और फिर हम शूटिंग शुरू करेंगे।

47

श्रेयस तलपड़े के मुताबिक, यह फिल्म मेरे लिए भी बहुत खास है क्योंकि ये शाहरुख खान (Shahrukh khan) और फराह खान के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट था। उन्होंने कहा कि वह 'पप्पू मास्टर' की भूमिका निभाने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं, जिसे आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है।

57

फिल्म में एक सीन है, जहां ओम (शाहरुख खान) शांति प्रिया (दीपिका पादुकोण) को आग से बचाता है। इस सीन का आइडिया फिल्म मदर इंडिया से लिया गया था जिसमें सुनील दत्त साहब नरगिस को आग से बचाते हैं। वहीं, फिल्म में एक सीन है, जहां एक्टर शेर से लड़ रहा है। इस सीन में नकली शेर का इस्तेमाल किया गया था और यह आइडिया फराह को उनके भाई साजिद खान ने दिया था।

67

फराह खान शुरुआत में दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) के स्क्रीन टेस्ट से खुश नहीं हुई थीं। साथ ही उनका यह भी मानना था कि दीपिका का उच्चारण ठीक नहीं है। लेकिन फराह ने दीपिका को बावजूद इसके फिल्म में कास्ट किया क्योंकि वह उनकी खूबसूरती से बेहद प्रभावित हुई थीं।

77

फिल्म में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपना रोल करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि उनका किरदार कुछ ज्यादा ही बुरा है। हालांकि बाद में शाहरुख द्वारा समझाए जाने के बाद वह मान गए। शाहरुख खान ने बाथरूम में बैठ कर अर्जुन रामपाल को इस रोल के लिए मनाया था।

ये भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

तो इस एक्टर के लिए अमेरिका में अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंनग रखेंगे Aamir Khan

Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos