FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल यानी 2022 अच्छा नहीं रहा। इस साल उनकी एक के बाद एक 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके अलावा उनकी एक फिल्म कटपुतली ओटीटी पर रिलीज हुई, उसे भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लगातार मिल रहा फ्लॉप का टैग हटाने के लिए अक्षय अब मास्टर स्ट्रोक खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी आने फिल्मों को रिलीज करने के लिए माइंड गेम खेलेंगे। आपको बता दें कि सबसे पहला मास्टर स्ट्रोक अक्षय का नॉर्थ अमेरिका टूर है, जो मार्च में होगा और इसका नाम उन्होंने द एंटरटेनर्स रखा। इस टूर में उनके साथ कई दिग्गज शामिल होंगे। नीचे पढ़ें 2023 में किन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के मूड में अक्षय कुमार...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2022 10:21 AM IST
17
FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम

इस साल के शुरुआत में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे आई। कृति सेनन के साथ वाली ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 73.31 करोड़ की ही कमाई की। 

27

कुछ महीनों के गेप के बाद जून में आई उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लोगों ने सिरे से नकार दिया। 200 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पाई। फिल्म फ्लॉप का ठीकरा भी मेकर्स ने अक्षय ने सिर ही फोड़ा। 

37

अगस्त में आई रक्षाबंधन, आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा से बॉक्स ऑफिस पर टकराई। इस क्लैश वजह से दोनों ही फिल्मों को भारी नुकसान हुआ। फिर आई फिल्म राम सेतु भी अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड से क्लैश हुई और दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही। 

47

लगातार फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार ने माइंड गेम खेलना नहीं छोड़ा। उन्होंने नई फिल्मों साइन की और कुछ की शूटिंग भी शुरू कर दी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी फैसला लिया कि उनकी अपकमिंग फिल्में 2023 में ही रिलीज होगी। 
 

57

आपको बता दें कि अक्षय कुमार 2023 में सेल्फी, ओएमजी 2, कैप्सूल गिल और सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इसके अलावा वह नए साल में अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इन फिल्मों के साथ अक्षय बॉक्स ऑफिस पिर वापसी की तैयारी में हैं।

67

इसके अलावा अक्षय कुमार को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म खेल खेल में भी ऑफर हुई है। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर और एमी विर्क लीड रोल में होंगे। इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होगी। अक्षय कुछ और फिल्मों में नजर आएंगे, लेकिन अभी उनकी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है।
 

77

बात उनके नॉर्थ अमेरिका टूर की करें तो ये मार्च 2023 में होगा। इसमें अक्षय के साथ मौनी रॉय, नोरा फतेही, दिशा पाटनी, सोनम बवेजा, अपारशक्ति खुराना, जसलीन रॉयल, जहार खान, स्टेबिन बन होंगे। टीम द्वारा अभी से इस टूर की धमाकेदार तैयारी शुरू कर दी है। 

 

ये भी पढ़ें
SEXY दिशा पाटनी ने शेयर की हॉटी बिकिनी PHOTOS, दिखाए क्लीवेज और टोन्ड एब्स तो मचा इंटरनेट पर गदर

ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की अनऑफिशियल 8 हिंदी रीमेक मूवीज, सलमान-गोविंदा रहे HIT करीना-ऋतिक सुपर FLOP

FLOP अक्षय-सोनाक्षी सहित इन 7 को भी मोटी फीस मांगना पड़ा भारी, डिमांड पूरी करने बजाए फिल्म से हुए OUT

अगर एक्सीडेंट नहीं होता तो कुछ और ही था अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स, जानें क्यों किया बदलाव

सलमान खान का नाम लिए बिना पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा- तुम कायर हो, कुछ देर बाद डिलीट कर दी पोस्ट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos