1. कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai)
ऐन वक्त पर फिल्म से बाहर हुईं करीना कपूर
यह फिल्म न सिर्फ साल 2000 की बल्कि ऋतिक रोशन के करियर की भी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अमीषा पटेल से पहले करीना कपूर को साइन किया गया था। यह उनकी डेब्यू फिल्म बनने जा रही थी। करीना को यह फिल्म एन वक्त पर सिर्फ इसलिए छोड़नी पड़ी क्योंकि ऋतिक के पिता राकेश रोशन और करीना की मां बबीता के बीच एक छोटी सी बहस हो गई थी। राकेश के मुताबिक, बबीता चाहती थीं कि राकेश फिल्म की शूटिंग की शुरुआत डायलॉग वाले सीन से करें, वहीं राकेश का मानना था कि फिल्म की शूटिंग अगर सॉन्ग सीक्वेंस से होगी तो करीना ज्यादा बेहतर तरीके से सबसे घुल-मिल पाएंगी। जब बबीता इस बात को मानने के लिए राजी नहीं हुई तो राकेश ने उन्हें साफ तौर पर कहा कि मैं इस तरह से काम नहीं कर पाऊंगा। आज आप एक जिद कर रही हैं कल कोई और जिद करेंगी। चूंकि, हम दोनों दोस्त हैं इसलिए मैं नहीं चाहता कि कल को हमारे बीच कोई और विवाद हो इसलिए करीना को इस फिल्म अलग हो जाना चाहिए। बाद में इस फिल्म में अमीषा पटेल नजर आईं। कहा तो यह भी जाता है कि फिल्म में अमीषा के लिए सेट पर कोई कॉस्टयूम नहीं रखे गए थे। वे अपने कॉस्टयूम खुद मैनेज करती थीं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह कोई नहीं जानता।