एंटरटेनमेंट डेस्क. यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बाप-बेटे की जोड़ियों ने काम किया है पर इनमें से सबसे ज्यादा सफल और सबसे ज्यादा साथ काम करने वाली जोड़ी संभवत: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की ही है। वैसे तो ऋतिक ने साल 1980 में ही फिल्म 'आशा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 'आस-पास' और 'आप के दीवाने ' जैसी कई फिल्में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कीं। 1987 से लेकर 1997 तक वे दस साल अपने पिता के साथ उनके ही बैनर तले बनी 'खुदगर्ज', 'करण-अर्जुन' और 'कोयला' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े रहे। आखिरकार साल 2000 में ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से बतौर एक्टर ऑफिशियली डेब्यू किया। तब से लेकर अब तक ऋतिक और राकेश रोशन ने 6 फिल्मों पर साथ काम किया है। और इन सभी फिल्मों से कोई न कोई विवाद जरूर जुड़ा रहा। कभी किसी फिल्म से ऋतिक के अफेयर की चर्चा आई तो कभी किसी फिल्म के सेट से एक्ट्रेस ने कोई शिकायत की। आज राकेश रोशन के 73वें जन्मदिन के खास मौके पर जानिए बाप-बेटे की इस जोड़ी में बनी इन 5 फिल्मों से जुड़े विवाद...