'कहो न प्यार है' से  'कृष 3' तक राकेश रोशन ने जब भी किया बेटे ऋतिक संग काम, खड़ा हुआ कोई ना कोई विवाद

एंटरटेनमेंट डेस्क. यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बाप-बेटे की जोड़ियों ने काम किया है पर इनमें से सबसे ज्यादा सफल और सबसे ज्यादा साथ काम करने वाली जोड़ी संभवत: ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की ही है। वैसे तो ऋतिक ने साल 1980 में ही फिल्म 'आशा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 'आस-पास' और 'आप के दीवाने ' जैसी कई फिल्में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कीं। 1987 से लेकर 1997 तक वे दस साल अपने पिता के साथ उनके ही बैनर तले बनी 'खुदगर्ज', 'करण-अर्जुन' और 'कोयला' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े रहे। आखिरकार साल 2000 में ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कहो न प्यार है' से बतौर एक्टर ऑफिशियली डेब्यू किया। तब से लेकर अब तक ऋतिक और राकेश रोशन ने 6 फिल्मों पर साथ काम किया है। और इन सभी फिल्मों से कोई न कोई विवाद जरूर जुड़ा रहा। कभी किसी फिल्म से ऋतिक के अफेयर की चर्चा आई तो कभी किसी फिल्म के सेट से एक्ट्रेस ने कोई शिकायत की। आज राकेश रोशन के 73वें जन्मदिन के खास मौके पर जानिए बाप-बेटे की इस जोड़ी में बनी इन 5 फिल्मों से जुड़े विवाद...

Akash Khare | Published : Sep 6, 2022 7:04 AM IST / Updated: Sep 06 2022, 04:27 PM IST
15
'कहो न प्यार है' से  'कृष 3' तक राकेश रोशन ने जब भी किया बेटे ऋतिक संग काम, खड़ा हुआ कोई ना कोई विवाद

1. कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai)
ऐन वक्त पर फिल्म से बाहर हुईं करीना कपूर 

यह फिल्म न सिर्फ साल 2000 की बल्कि ऋतिक रोशन के करियर की भी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अमीषा पटेल से पहले करीना कपूर को साइन किया गया था। यह उनकी डेब्यू फिल्म बनने जा रही थी। करीना को यह फिल्म एन वक्त पर सिर्फ इसलिए छोड़नी पड़ी क्योंकि ऋतिक के पिता राकेश रोशन और करीना की मां बबीता के बीच एक छोटी सी बहस हो गई थी। राकेश के मुताबिक, बबीता चाहती थीं कि राकेश फिल्म की शूटिंग की शुरुआत डायलॉग वाले सीन से करें, वहीं राकेश का मानना था कि फिल्म की शूटिंग अगर सॉन्ग सीक्वेंस से होगी तो करीना ज्यादा बेहतर तरीके से सबसे घुल-मिल पाएंगी। जब बबीता इस बात को मानने के लिए राजी नहीं हुई तो राकेश ने उन्हें साफ तौर पर कहा कि मैं इस तरह से काम नहीं कर पाऊंगा। आज आप एक जिद कर रही हैं कल कोई और जिद करेंगी। चूंकि, हम दोनों दोस्त हैं इसलिए मैं नहीं चाहता कि कल को हमारे बीच कोई और विवाद हो इसलिए करीना को इस फिल्म अलग हो जाना चाहिए। बाद में इस फिल्म में अमीषा पटेल नजर आईं। कहा तो यह भी जाता है कि फिल्म में अमीषा के लिए सेट पर कोई कॉस्टयूम नहीं रखे गए थे। वे अपने कॉस्टयूम खुद मैनेज करती थीं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह कोई नहीं जानता।

25

2. कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)
हमेशा जादू को रोबोट बताते रहे राकेश रोशन

माना जाता है कि इस फिल्म में एक्टर छोटे उस्ताद ने कॉस्ट्यूम पहनकर एलियन जादू का किरदार निभाया था पर राकेश रोशन ने कभी इस बात से हामी नहीं भरी। वे हमेशा यही कहते रहे कि जादू एक रिमोट कंट्रोल रोबोट था जिसे उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए बनाया था। इसके अलावा इस फिल्म में भी पहले ऐश्वर्या राय लीड रोल प्ले करने जा रही थीं जिन्हें बाद  में अंजान कारणों से प्रीति जिंटा ने रिप्लेस किया। जॉनी लीवर जो अक्सर राकेश रोशन की फिल्मों का हिस्सा हुआ करते थे, उन्होंने इस फिल्म के बाद राकेश के साथ कभी दोबारा काम नहीं किया।

35

3. कृष (Krrish)
प्रियंका ने अमृता राव को ऐन वक्त पर किया रिप्लेस

इस फिल्म के लिए राकेश रोशन ने 'विवाह' फेम एक्ट्रेस को लगभग फाइनल कास्ट कर लिया था। वे फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस भी थीं पर जब राकेश ने फिल्म 'ऐतराज' में प्रियंका चोपड़ा की परफॉर्मेंस देखी तो उन्होंने अमृता को हटाकर प्रियंका को कास्ट करने का मन बना लिया। फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका और ऋतिक के अफेयर की भी चर्चा रही।

45

4. काइट्स (Kites)
मेक्सिकन एक्ट्रेस से शुरू हो गया था ऋतिक रोशन का अफेयर

इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट मैक्सिकन एक्ट्रेस बारबरा मोरी नजर आई थीं। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही पर ऋतिक के चर्चित अफेयर के चलते यह फिल्म कई कंट्रोवर्सीज में फंसी। मजेदार बात तो यह थी कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऋतिक की पत्नी सुजैन खान पूरे वक्त उनके साथ रहीं, जिससे इस अफवाह को और हवा मिली कि ऋतिक का एक्ट्रेस बारबरा मोरी के साथ अफेयर चल रहा है। उस वक्त सुजैन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'यह सब बकवास है। ऋतिक और हमारी शादी को कोई नहीं तोड़ सकता। हम दोनों बेहद स्ट्रॉन्ग हैं।' पर कुछ सालों बाद दोनों के बीच आखिरकार 2014 में तलाक हो ही गया। जिसकी शुरुआती वजह इस फिल्म के दौरान शुरू हुआ ऋतिक और बारबरा मोरी का अफेयर माना जाता है।

55

5. कृष 3 (Krrish 3)
यहीं से शुरू हुआ कंगना रनोट संग विवाद

यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई कृष का सीक्वल थी। फिल्म में कंगना रनोट ने दूसरी बार ऋतिक के साथ काम किया था। इससे पहले दोनों 'काइट्स' में साथ काम कर चुके थे। बहरहाल, इस फिल्म की रिलीज के बाद कंगना रनोट और ऋतिक रोशन के बीच एक बेहद बड़े विवाद ने जन्म लिया जिसकी शुरुआत इसी फिल्म से हुई थी। कंगना ने मीडिया में अनाउंस किया कि इस फिल्म में उन्हें कास्ट करने के लिए ऋतिक 6 महीने तक उनके पीछे लगे रहे थे। कंगना ने मीडिया में यह तक कह डाला कि 2014 में सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक ने पेरिस में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूट के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं पर दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया से छुपाए रखा था। बाद में जब कंगना को लगा कि ऋतिक उन्हें अवॉइड कर रहे हैं तो उन्होंने मीडिया में सारे उगल दिए। 

और भी पढ़ें...

इंटरनेट पर आग लगा रही हैं ईशा गुप्ता से लेकर उर्फी जावेद तक की तस्वीरें, यहां देखिए दिन के 5 सबसे हॉट फोटोशूट

कभी KRK ने किया था सोनाक्षी सिन्हा के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, अरेस्ट हुए तो सपोर्ट में उतरे एक्ट्रेस के पिता

ऋतिक रोशन और विकी कौशल की बाउंसर बनना चाहती है साउथ की यह एक्ट्रेस, घूंसे-लातें चलाकर देगी सोशल मैसेज

जंगली लुक में अजीबो-गरीब हरकतें करती दिखी यह एक्ट्रेस, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'उर्फी से भी बड़ी नौटंकी आ गई'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos