- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ऋतिक रोशन और विकी कौशल की बाउंसर बनना चाहती है साउथ की यह एक्ट्रेस, घूंसे-लातें चलाकर देगी सोशल मैसेज
ऋतिक रोशन और विकी कौशल की बाउंसर बनना चाहती है साउथ की यह एक्ट्रेस, घूंसे-लातें चलाकर देगी सोशल मैसेज
- FB
- TW
- Linkdin
इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा, 'ये एक ऐसा किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। आम तौर पर इस तरह के पेशे पुरुष ही चुनते है। मैं दर्शकों को इस तरह का एक असामान्य किरदार देने के लिए बहुत रोमांचित हूं।' वहीं इस इवेंट में तमन्ना से जब पूछा गया कि वे बॉलीवुड में किस एक्टर की बाउंसर बनना चाहेंगी तो तमन्ना ने ऋतिक रोशन और विकी कौशल जैसे कलाकारों का नाम लिया।
इवेंट में तमन्ना के साथ कई फीमेल बाउंसर्स भी नजर आईं। सभी ने तमन्ना के साथ ऑन स्टेज फोटोशूट भी करवाया। तमन्ना ने भी कहा कि अपने किरदार के जरिए वे इन्हीं महिलाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाना चाहती हैं। खास बात यह है कि ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया हमे इस तरह की फिल्मों का सपोर्ट जरूर करेंगे।
इस मौके पर तमन्ना और मधुर ने प्रेस और मीडियाकर्मियों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। तमन्ना यहां फ्लोरल प्रिंटेड ब्लैक असेम्बल में बेहद क्यूट नजर आईं।
बता दें कि बबली बाउंसर 23 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे जो फिल्म में तमन्ना के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना ने 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे साउथ चली गई थीं और वहां टॉप की एक्ट्रेस बनीं। 2013 में उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'हिम्मतवाला' से बॉलीवुड में कमबैक किया था। तब से लेकर अब तक उनकी कई हिंदी फिल्में आ चुकी हैं पर कोई भी सफल नहीं रही। आने वाले समय में वे 'बोले चूड़ियां' और 'प्लान ए प्लान बी' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
और पढ़ें...
इस वजह से पंकज त्रिपाठी को जेल में बिताने पड़े थे 7 दिन, 6 साल तक पत्नी ने संभाला था पूरा घर-परिवार