GF सबा आज़ाद का हाथ पकड़कर इस तरह ले गए ऋतिक रोशन, कार में बैठाते कैमरे में हुए कैद, देखें पिक्स

एंटरनटेनमेंट डेस्क, Hrithik Roshan took GF Saba Azad hand celebrated Sunday : रविवार को ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई में स्पॉट किया गया । ऋतिक और सबा को रविवार को जुहू में देखा गया है। दोनों खुद को ब्लैक मास्क, ब्लैक कैप में छिपाए हुए थे। ये कपल सोशल पीडीए मीडिया पर अक्सर लाइमलाइट चुराता रहता है। इस जोड़े को मैचिंग आउटफिट में देखा जाता है। दोनों, जिन्हें अक्सर अपने पीडीए के साथ सोशल मीडिया पर रेड कलर  में रंगते देखा जाता है, रविवार को मुंबई के जुहू में देखा गया। दोनों ने न सिर्फ ब्लैक आउटफिट कैरी किया बल्कि कैप भी पहनी थी। देखें दोनों का यूनिक अंदाज़...

Rupesh Sahu | Published : Aug 21, 2022 1:59 PM IST / Updated: Aug 26 2022, 10:21 AM IST
16
GF सबा आज़ाद का हाथ पकड़कर इस तरह ले गए ऋतिक रोशन, कार में बैठाते कैमरे में हुए कैद, देखें पिक्स

ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे के प्यार में हैं ! दोनों को अक्सर एयरपोर्ट और अन्य आउटिंग पर हाथ में हाथ डाले चलते देखा जाता है।  ऋतिक और सबा निश्चित रूप से साथ हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी शादी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता।

26

ऋतिक और सब के बारे में कहा जाता है कि ये जोड़ी तो स्वर्ग में बनी है। रविवार को ऋतिक और सबा को जुहू में ब्लैक ड्रेस में स्पॉट किया गया। ये जोड़ा काली कैप में जुड़वां दिख रहा था। दोनों एक साथ कितने बेहद खूबसूरत लग रहे थे । 
 

36

इस साल जनवरी में, सबा आज़ाद शहर में चर्चा का विषय बन गईं, जब उन्हें डिनर डेट के बाद ऋतिक रोशन का हाथ पकड़े देखा गया था। 

46

कई कयासों के बाद ये बात सामने आई कि दोनों डेट कर रहे हैं, वहीं  कई मर्तबा ये खबरें वायरल हो चुकी हैं कि  सबा और ऋतिक जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि दोनों की निकट भविष्य में ऐसी कोई योजना नहीं है। 

56

ऋतिक और सबा के एक कॉमन फ्रेंड ने मीडिया को जानाकरी दी है कि, "ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे के साथ अब ज्यादा समय बिता रहे हैं।  ऋतिक का परिवार सबा को काफी अच्छी तरह से ट्रीट करता है।
 

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos