Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले Love Bite के निशान, सैफ और बेटी सारा भी शामिल

मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) का नाम 200 करोड़ की ठगी के सरगना सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ सामने आया है। सुकेश के साथ जैकलीन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें एक्ट्रेस आरोपी के साथ इंटीमेट होती नजर आई है। हाल ही में जैकलीन और सुकेश की एक नई फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों इंटीमेट होते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान जैकलीन के गले पर लव बाइट (Love Bites) भी दिख रही है। वैसे, यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलेब्स के बदन पर लव बाइट के निशान मिले हैं। पहले भी कई स्टार्स की लव बाइट वाली फोटोज सामने आ चुकी हैं। इनमें सैफ अली खान-करीना कपूर से लेकर उनकी बेटी सारा अली खान तक शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 1:24 PM IST / Updated: Jan 10 2022, 11:23 AM IST
111
Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले Love Bite के निशान, सैफ और बेटी सारा भी शामिल

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandes)
जैकलीन फर्नांडिस की सुकेश चंद्रशेखर के साथ लीक हुई फोटो में वो बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। फोटो में सुकेश चंद्रशेखर उन्हें नोज पर किस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके गले पर भी लव बाइट का निशान साफ नजर आ रहा है। 

211

करीना कपूर (Kareena Kapoor)
करीना कपूर जब सैफ अली खान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं, तभी उन्होंने एक बार व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में करीना की पीठ पर बने लव बाइट के निशान मीडिया के कैमरों में कैद हो गए थे। 

311

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान भी लव बाइट के साथ स्पॉट हो चुके हैं। जिससे उनकी लव बाइट की फोटो कैमरे में कैद हो गई थी। बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं।  

411

दीपिका पादुकोण (Deepika padukone)
दीपिका पादुकोण शादी से पहले रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन दिनों दीपिका पादुकोण की इस फोटो ने सभी का ध्यान खींचा था। इस तस्वीर ने रणबीर और दीपिका के रोमांटिक रिश्तों की पोल खोल दी थी। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली। 
 

511

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
प्रियंका चोपड़ा भी लव बाइट के साथ स्पॉट हो चुकी हैं। वैसे, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास भी लव बाइट के साथ दिख चुके हैं। प्रियंका इस समय कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं। 

611

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
सैफ अली खान की गर्दन के नीचे भी लव बाइट के निशान मिल चुके हैं। हालांकि, ये किस्सा काफी पुराना हो चुका है। सैफ अली खान जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में लंकेश के रोल में नजर आएंगे।

711

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
कैटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल संग अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि, एक बार कैटरीना कैफ के बदन पर लव बाइट के निशान मिले थे। ये बात उनके करियर के शुरुआती दौर की है। 

811

माहिरा खान (Mahira Khan)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान कुछ साल पहले फिल्म स्टार रणबीर कपूर के साथ न्यूयॉर्क की गलियों में इस तरह घूमती नजर आई थी। इस दौरान माहिरा खान की पीठ पर लव बाइट के निशान साफ नजर आए थे।

911

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
मलाइका अरोड़ा हॉट और शॉर्ट ड्रेसेस के लिए मशहूर हैं। कई बार उन्हें लव बाइट के साथ देखा गया है। मलाइका 48 साल की हैं और अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। 36 साल के अर्जुन कपूर अपने से 12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा को लेकर काफी सीरियस हैं। 

1011

सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सारा अली खान की डेटिंग रयूमर्स तो कई बार सामने आ चुकी हैं। सुशांत सिंह राजपूत के अलावा कार्तिक आर्यन के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है। एक बार सारा अली खान की ऐसी फोटो सामने आ चुकी है, जिसमें उनकी गर्दन के नीचे लव बाइट का निशान दिखा था।

1111

कंगना रनोट (Kangana Ranaut)
कंगना रनोट ने जब करियर की शुरुआत की थी तो उनका अफेयर आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन से था। इसी दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें  लव बाइट साफतौर पर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

तो इस एक्टर के लिए अमेरिका में अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंनग रखेंगे Aamir Khan

Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos