बेडरूम से बिकिनी में तो बाथटब से टॉवेल में फोटोज शेयर करती है यह एक्ट्रेस, सुभाष घई पर लगाया था मीटू का आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'रूहदार' और 'कुछ तो जरूरी है' जैसी फिल्मों में नजर आईं मॉडल/एक्ट्रेस केट शर्मा (Kate Sharma) आए दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। केट कभी बाथटब में टॉवेल लपेटकर फोटोशूट करवाती हैं तो कभी लेवेंडर बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर करती हैं। अब हाल ही में केट ने अपने बेडरूम से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में केट बिस्तर पर बिकिनी (Bikini) पहने बैठी नजर आ रही हैं। केट की यह तस्वीर वायरल है और इसके कमेंट बॉक्स में केट के कई फैंस ने हार्ट इमोजी ड्रॉप किए हैं। बहरहाल आप सभी को बता दें कि केट इन सभी चीजों के अलावा एक और कंट्रोवर्सी के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) पर मीटू के तहत बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। जानिए इस बारे में...

Akash Khare | Published : Sep 6, 2022 2:38 PM IST / Updated: Sep 06 2022, 08:32 PM IST
16
बेडरूम से बिकिनी में तो बाथटब से टॉवेल में फोटोज शेयर करती है यह एक्ट्रेस, सुभाष घई पर लगाया था मीटू का आरोप

यह तस्वीर केट ने अपने बेडरूम से शेयर की है। इसमें वे एंजेल कोर्सेट की ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए केट ने लिखा, 'लाइक और लव?'

26

इन फोटोज में केट हद से ज्यादा बोल्ड नजर आ रही है। जहां कुछ तस्वीरों में वे बाथरोब में नजर आ रही हैं वहीं कुछ तस्वीरों में ब्रालेस दिख रही हैं। उनका यह बाथ टब शूट भी बेहद चर्चा में रहा। केट के इस ब्रालेस लुक को देखने के बाद लोगों को होश उड़ गए हैं।

36

केट शर्मा इन तस्वीरों में पर्पल कलर की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं। इस तस्वीर में केट शर्मा बिकिनी के साथ हैट पहने हुए नजर आ रही है। जो फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।

46

बता दें कि केट ने ही अक्टूबर 2018 में मीटू कैम्पेन के तहत फिल्ममेकर सुभाष घई पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। हालांकि, एक ही महीने बाद नवंबर में केट ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। केट ने मुंबई पुलिस से कहा था कि वो केस को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।

56

इससे पहले केट के मुताबिक सुभाष घई ने उन्हें बर्थडे पार्टी में बुलाया था। केक काटने के बाद सुभाष ने सबके सामने केट को बॉडी मसाज देने के लिए कहा। इसके बाद सुभाष ने एक कमरे में बात करने के लिए उन्हें बुलाया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने लगे।

66

बता दें कि केट तब से लेकर अब तक सिर्फ इस मीटू मामले और अपने फोटोशूट्स को लेकर ही चर्चा में रही हैं। उनके हाथ अभी तक कोई बड़ी फिल्म नहीं लगी है। वे कुछ म्यूजिक वीडियोज में भले ही नजर आई हैं।

और भी पढ़ें...

'डार्लिंग्स' के मेकर्स पर विजय वर्मा ने साधा निशाना, बोले- 'पोस्टर में नहीं दिखता मेरा चेहरा', वीडियाे वायरल

कपिल के शो से 5 साल बाद कमबैक करेगा यह कॉमेडियन, कभी लगी थी ड्रग्स की ऐसी लत कि पूरा करियर हो गया बर्बाद

'गुडबाय' ट्रेलर लॉन्च इवेंट: फैंस के गाल चूमती नजर आईं रश्मिका मंदाना, इवेंट में छलक उठे एकता कपूर के आंसू

जिम के बाहर हॉट लुक में दिखीं शर्मा सिस्टर्स, ट्रोलर्स बोले- 'इनको कपड़े नहीं मिल रहे, कोई काम तो दे दो'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos