सार

फवाद खान की 'अबीर गुलाल' का मनसे ने विरोध किया है। मनसे का कहना है कि वे फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।

Fawad Khan Vaani Kapoor Abir Gulaal MNS Protest : फवाद खान  और वाणी कपूर ( Vaani Kapoor ) स्टारर अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच MNS सिनेमा विंग के प्रेसीडेंट अमेय खोपकर ने कहा है कि उनकी राजनीतिक पार्टी महाराष्ट्र में फिल्म को रिलीज नहीं होने देगी।

पाकिस्तानीा एक्टर की मूवी नहीं होने देंगे रिलीज

राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को महाराष्ट्र में रिलीज का विरोध करेगी। इससे पहले साल 2016 में करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान नजर आए थे।

 

View post on Instagram
 

 

पाकिस्तान के हितैषियों को मनसे की चुनौती

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, मनसे सिनेमा विंग के प्रेसीडेंट अमेय खोपकर ने कहा कि कई बार यह कहने के बावजूद कि पार्टी पाकिस्तानी एक्टर वाली फिल्मों को भारत में रिलीज नहीं होने देगी, कुछ "सड़े हुए आम" ( rotten mangoes ) ऐसी हिमाकत करते रहते हैं। खोपकर ने कहा, "मनसैनिकों (मनसे कार्यकर्ताओं) को उन्हें कूड़ेदान में डालने का काम करना होगा और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम महाराष्ट्र में अबीर गुलाल की रिलीज नहीं होने देंगे। जो लोग पाकिस्तानी एक्टर्स को खुश करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें हमसे निपटना होगा।

 


 
मई की इस तारीख को रिलीज हो रही अबीर गुलाल 

"फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आरती एस बागड़ी द्वारा डायरेक्ट इस रोमांटिक ड्रामा का प्रोडक्शन इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स ने किया है। प्रोड्यूर्स ने मंगलवार को फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए एक टीजर जारी किया।