10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT

एंटरटेनमेंट डेस्क. सालभर बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं। उनकी फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) शुक्रवार यानी 4 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ का कहना है कि फिल्म एंटरटेनिंग है तो कुछ इसे पैसा बर्बाद करना बता रहे हैं। हालांकि, पिछले साल 5 नवंबर को रिलीज हुई कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी हिट साबित हुई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। वैसे आपको बता दें कि कैटरीना ने अपने 19 साल की करियर करीब 35 फिल्मों में काम किया, इसमें कुछ हिट तो कुछ सुपरफ्लॉप साबित हुईं। उनकी फ्लॉप फिल्मों की वजह से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा, वहीं उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट नहीं दी। आज आपको इस पैकेज में कैटरीना कैफ की 10 डिजास्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से करोड़ों का घाटा हुआ, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2022 5:22 PM IST
110
10 DISASTER फिल्में कैटरीना कैफ की, इनसे हुआ करोड़ों का घाटा, खुद के दम पर नहीं दी 1 भी HIT

2018 में आई कैटरीना कैफ की शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा के साथ वाली फिल्म जीरो अपने नाम की तरह जीरो ही साबित हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी पिटीं की इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म ने 90 करोड़ का कलेक्शन किया था।

210

फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। 2018 में आई कैटरीना कैफ की इस फिल्म नें 151 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख लीड रोल में थे। 
 

310

कैटरीना कैफ की सुपरफ्लॉप फिल्म जग्गा जासूस तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2017 में आई रणबीर कपूर के साथ वाली इस फिल्म ने 54.16 करोड़ का कलेक्शन किया था।

410

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वाली कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का भी बॉक्स ऑफिस बुरा हाल रहा है। 2016 में आई फिल्म ने 31.24 करोड़ की कमाई की थी। 

510

2016 में ही आई फिल्म फीतूर भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं। कहा जाता है कि इस फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे। आदित्य रॉय कपूर के साथ वाली इस फिल्म ने 19.28 करोड़ का कलेक्शन किया था।

610

सैफ अली खान के साथ वाली कैटरीना कैफ की फिल्म फैंटम भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। 2015 में आई ये फिल्म 54 करोड़ की कमाई कर पाई।

710

2009 में अक्षय कुमार, संजय दत्त और जायद खान के साथ वाली कैटरीना कैफ की फिल्म ब्लू भी बॉक्स ऑफिस फुस्स साबित हुई। फिल्म ने 38.55 करोड़ का बिजनेस किया था।

810

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म युवराज भी अपना जलवा नहीं दिखा पाई। 2008 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16.89 करोड़ ही कमा पाई। 

910

अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म हमको दीवाना कर गए बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुए। फिल्म ने महज 14.13 करोड़ की ही कमाई की। ये फिल्म 2006 में आई थी।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos