उस आदमी ने फिर पूछा, इस बार प्राण ने गुस्से में कहा- आपको मेरे नाम से क्या करना है? फिर आदमी ने बताया- मैं वली मोहम्मद हूं, मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर दलसुख एम. पंचोली का राइटर। मैं एक फिल्म की कहानी लिख रहा हूं, जिसका नाम यमला जट है। उसका किरदार तुम्हारी तरह ही बात करता है, पान चबाता है, क्या तुम ये रोल करोगे?