रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और फवाद खान स्टारर 'ए दिल है मुश्किल' को रिलीज के समय पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं किया। 2016 में आई इस फिल्म पर रोक लगाने की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहा तनाव था। दरअसल, उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंडियन फिल्मों में काम करने पर बैन लगा दिया था। जवाब में पाकिस्तान ने इंडियन फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, 2017 में पाकिस्तान ने यह बैन हटा लिया था और 'ए दिल है मुश्किल' वहां रिलीज कर दी गई थी।